LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया विरोध

बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सीबीआई कोर्ट के फैसले पर अब कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दे दी है. कांग्रेस सीबीआई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ बताया है. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाल ने कहा बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में सभी को बरी करने का विशेष न्यायलय का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के परे है. सुप्रीम कोर्ट ने इसे अपराध कहा था

सुरजेवाला ने कहा पूरा देश जानता है कि बीजेपी ने साजिश रची थी और उस समय की बीजेपी सरकार इस साजिश शामिल थी. सुप्रीम कोर्ट ने इसे गैर कानूनी अपराध ठहराया था. पूरा देश उम्मीद करता है कि केंद्र और राज्य सरकारें विशेष अदालत के इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगी.

सुप्रीम कोर्ट का फैसला: विवादित ज़मीन रामलला को, मुस्लिम पक्ष को कहीं और  मिलेगी ज़मीन - Ayodhya: Supreme Court verdict on Ram Mandir and Babri Masjid  dispute

बाबरी विध्वंश मामले में कोर्ट का फैसला आने के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मुखिया और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने नाराजगी जताई है. औवैसी ने एक शायरी ट्वीट करके अपनी बात कही है. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विटर पर लिखा वही कातिल वही मुनसिफ अदालत उसकी वो शाहिद, बहुत से फैसलों में अब तरफदारी भी होती है.

Babri demolition case Timeline ayodhya babri demolition case 6 december  1992 lk advani kalyan singh - Babri demolition case verdict today:बाबरी  मस्जिद विध्वंस केस में कब-क्या हुआ, 28 साल बाद आडवाणी-जोशी और

आप अंदाजा लगाइए आडवाणी की रथयात्रा जहां भी गयी वहां हिंसा हुई, लूटपाट हुई और लोगों के घर जला दिए गए. उन्होंने कहा क्या यह सच नहीं है कि उमा भारती ने कहा था कि एक धक्का और दो, बाबरी मस्जिद तोड़ दो. क्या जब बाबरी मस्जिद शहीद हुई तब उमा भारती, आडवाणी मिठाई नहीं खा रहे थे.

Related Articles

Back to top button