खबर 50

UPPSC ने जारी किए एलटी ग्रेड टीचर परीक्षा के परिणाम, ऐसे करे डाउनलोड

यूपी लोक सेवा आयोग द्वारा एलटी ग्रेड सहायक अध्यापक हिंदी वर्ग के परीक्षा नतीजा जारी कर दिया गया है। आपको बता दें कि महिला वर्गों के कैंडिडेट्स के नतीजे आयोग के पोर्टल uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध है। वही सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड महिला वर्ग) की एग्जाम 29 जुलाई, 2018 को ऑर्गनाइस की गई थी। एग्जाम के लिए मौजूद हुए उम्मीदवार औफिशियल पोर्टल पर जाकर, अपने परीक्षा परिणाम को चेक कर सकते हैं।

साथ ही यह एग्जाम यूपी के 39 शहरों में आयोजित की गई थी। अब सफल उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन राउंड के लिए मौजूद होना होगा। वही करीब 737 खाली पोस्ट पर महिला उंम्मीदवारों के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे। एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक भर्ती 2018 के जरिये कुल 10768 खाली पद भरे जाएंगे। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की सहायता से कला वर्ग के परीक्षा नतीजा को डाउनलोड कर सकते हैं।

परिणाम ऐसे करें चेक –
चरण 1 : सबसे प्रथम उम्मीदवार ऑफिशियल पोर्टल पर जाएं।
चरण 2 : सूचना बुलेटिन वाले ऑप्शन पर जाएं।
चरण 3 : अब दिए गए हिंदी टीचर महिला वाले लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4 : उम्मीदवारों के सामने एक पीडीएफ प्रारूप में नतीजा होगा।
चरण 5 : उसे डाउनलोड करें और एक प्रिंट आउट आगे की प्रक्रिया के लिए संभल कर रख लें।

UPPSC एलटी ग्रेड सहायक शिक्षक परिणाम डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें: http://uppsc.up.nic.in/View_Notices.aspx?ID=news&N=1569

Related Articles

Back to top button