खेल

MI के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड ने KXIP के खिलाफ हार्दिक पंड्या के साथ की जोरदार बल्लेबाजी

मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ हार्दिक पंड्या के साथ आखिरी 23 गेंदों में 67 रन जोड़ने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि अंतिम चार ओवर में कुछ भी संभव है.

मौजूदा आईपीएल के 13वें मुकाबले में मैन ऑफ द मैच रहे कैरेबियाई धुरंधर पोलार्ड (नाबाद 47 रन, 20 गेंदों में) ने कहा,‘आपको हालात के अनुरूप खेलना है. गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हार्दिक (नाबाद 30 रन, 11 गेंदों में) ने आकर अपनी ताकत दिखाई. हमें पता है कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है.’

किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होग. उन्होंने तीसरी हार के बाद कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है, लेकिन मायूसी तो है.’

उन्होंने कहा,‘हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे. इस मैच में हमने कुछ गलतियां कीं. उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे. एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके. हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे.’

मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने डेथ ओवरों में पंजाब की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया. उन्होंने कहा, ‘हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रहे, लेकिन पंजाब की गेंदबाजी को देखकर हमें अनुमान था कि हम इसकी भरपाई कर लेंगे. पोलार्ड और हार्दिक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और उन्हें फॉर्म में देखकर अच्छा लगा.’

Related Articles

Back to top button