महात्मा गांधी की जयंती पर CM योगी ने चरखा चलाकर दी श्रद्धांजलि
आज पूरा देश महात्मा गांधी की 151वीं जयंती मना रहा है. मोहनदास करम चंद गांधी, भारतीय स्वाधीनता आंदोलन के अगुवा थे. यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गांधी जयंती पर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस मौके पर गांधी जी को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चरखा भी चलाया और खादी अपनाने का संदेश दिया.
महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर सीएम योगी ने ट्वीट करके कहा कि आधुनिक विश्व को अहिंसा का मार्ग दिखाने वाले, महान समाज सुधारक, अंत्योदय से समाजोदय व स्वदेशी से स्वावलंबन दर्शन के प्रणेता, महामानव राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. बापू का सम्पूर्ण जीवन मानवता का संदेश है. सम्पूर्ण विश्व उससे प्रेरणा प्राप्त कर रहा है.
#WATCH Lucknow: Chief Minister Yogi Adityanath spins the Charkha at Kshetriya Shri Gandhi Ashram in Hazratganj, on the birth anniversary of #MahatmaGandhi pic.twitter.com/Qy0Z3OtEM6
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2020
बापू की जयंती पर सीएम योगी ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का मानना था कि साफ-सफाई, ईश्वर की आराधना के समान है. इसलिए उन्होंने लोगों को स्वच्छता अपनाने की शिक्षा दी. वर्तमान सरकार गांधी जी के स्वच्छ भारत के स्वप्न को साकार करने के लिए निरन्तर प्रयास कर रही है.
वहीं, पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री की भी आज जयंती है. इस मौके पर सीएम ने कहा जय जवान जय किसान’ के ओजस्वी उद्घोष से राष्ट्रीय जीवन में नव-ऊर्जा का संचार करने वाले, हरित क्रांति व श्वेत क्रांति के शिल्पकार, पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी जयंती पर कोटिशः नमन. सादगी,शुचिता व त्याग से परिपूर्ण आपका जीवन हमारा पथ प्रदर्शक है.
Lucknow: Governor Anandiben Patel, Chief Minister Yogi Adityanath and other leaders pay tribute to former PM #LalBahadurShastri, at Lal Bahadur Shastri Bhawan (Annexy Building) on his birth anniversary today. pic.twitter.com/OYCrtKNcQD
— ANI UP (@ANINewsUP) October 2, 2020
आपको बता दें कि सत्याग्रह और अहिंसा के सिद्धांतों पर चलकर बापू जी ने भारत को आजादी दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उनके इन सिद्धांतों ने पूरी दुनिया में लोगों को नागरिक अधिकारों और स्वतंत्रता आन्दोलन के लिए प्रेरित किया था.