LIVE TVMain Slideकेरलखबर 50देश

कर्नाटक में मास्क नहीं पहनने पर 200 रुपये जुर्माना हटा कर हुआ इतना

कर्नाटक में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कोरोना पर लगाम कसने के लिए और कड़े कदम उठाने का फैसला लिया है. कर्नाटक सरकार के नए दिशानिर्देशों के तहत नगर निगम क्षेत्रों में मास्क पहनने के नियम का उल्लंघन करने वालों पर 1,000 रुपए के जुर्माने की और अन्य स्थानों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाए जाने की घोषणा की गई है.

मुख्य सचिव टी एम विजय भास्कर द्वारा जारी आदेश में यह भी कहा गया कि प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग 15 अक्टूबर के बाद क्रमबद्ध तरीके से स्कूल और शिक्षा संस्थानों को पुन: खोलने पर विचार कर सकता है. कोविड-19 की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर अभी तक 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था. लोगों द्वारा नियम का उल्लंघन किए जाने के कई मामले सामने आने के बाद इसे बढ़ाया गया है.

कोरोना वायरस: मुंबई की झुग्गी-झोपड़ियों में कोरोना से जंग लड़ने वाले  योद्धाओं की दास्तां - BBC News हिंदी

बता दें कि कर्नाटक में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. कर्नाटक में अब तक 6 लाख 11 हजार 837 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं ज​बकि 10 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में अभी भी 1 लाख 10 हजार 431 कोरोना के एक्टिव केस हैं.

केंद्र सरकार ने एन-95 मास्क को लेकर दी चेतावनी, कहा- इससे कोरोना का प्रसार  नहीं रुकता

भारत में सबसे ज्यादा खराब स्थिति महाराष्ट्र की दिखाई पड़ती है. महाराष्ट्र में अब तक 14 लाख से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 16,476 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद आंध्र प्रदेश का नंबर आता है. आंध्र प्रदेश में 7,00,235 लोगों कोरोना से संक्रमित हुए हैं जबकि 6751 लोग की मौत हो चुकी है. तमिलनाडु में अब तक 5688 लोगों की जान जा चुकी है जबकि 6 लाख से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं.

Related Articles

Back to top button