चुनावों में आरोपों के बीच बोले इमरान जाँच को तैयार
इस्लामाबाद : पाकिस्तान में चुनावों के रिजल्ट तो आ चुके है जिसमे क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को भारी जनसमर्थन मिला है. लेकिन फिर भी वह सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत से काफी दूर है. इसी बीच उन पर वोट खरीदने और धांधली के आरोप लगना शुरू हो चुके है.
इसी बीच इमरान खान ने बानी गाला स्थित अपने घर पर पीटीआई के शीर्ष नेताओं की एक बैठक की अध्यक्षता की जहां पार्टी नेताओं ने खान को भरोसा दिलाया कि उनके पास सरकार बनाने के लिए बहुमत की संख्या हो जाएगी. पाक में कुल 270 सीटों के लिए चुनाव हुआ था जिसमें से खान की पार्टी पीटीआई ने 115 सीटें जीती हैं
शरीफ से जेल में मुलाकात करने गए उनकी पार्टी के कई नेताओं ने कहा कि शरीफ ने पार्टी के आरोपों को दोहराया और कहा कि चुनाव में ‘धांधली’ हुई है और ‘गलत और संदेहास्पद’ परिणाम देश की राजनीति पर खराब प्रभाव डालेंगे. इसके साथ ही अन्य पार्टियों के नेताओं ने भी चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. जिसके बाद इमरान खान ने भी इन आरोपों का जवाब देते हुए कहा है कि वह आरोपों की जाँच कराने को तैयार है.