उत्तराखंड

सिविल सेवा परीक्षा के छात्रों को यातायात की सुविधा देने के लिए रेलवे चलाएगा दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन

सिविल सेवा परीक्षा (प्रारंभिक) के छात्रों को यातायात की सुविधा देने के लिए रेलवे दो परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाएगा। इनमें एक ट्रेन देहरादून से बरेली और दूसरी मुरादाबाद से देहरादून तक चलेगी।

चार अक्टूबर को सिविल सेवा परीक्षा है। इसके लिए बरेली, देहरादून, लखनऊ और गाजियाबाद में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि मुरादाबाद मंडल से सिविल सेवा परीक्षा के लिए परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने के निर्देश मिले हैं। ट्रेन तीन अक्टूबर रात नौ बजकर 20 मिनट में देहरादून से बरेली के रवाना होगी। ट्रेन हरिद्वार, लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर होते हुए सुबह तीन बजकर 40 मिनट पर बरेली पहुंचेगी, जबकि चार अक्टूबर शाम साढ़े सात बजे ट्रेन बरेली से चलेगी। जबकि दूसरी परीक्षा स्पेशल ट्रेन तीन अक्टूबर रात 11 बजे मुरादाबाद से चलेगी।

यह ट्रेन कांठ, स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार व रायवाला के रास्ते देहरादून सुबह चार बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। वापसी में शाम छह बजे देहरादून से इसी रूट से ट्रेन मुरादाबाद के लिए रवाना होगी। बताया कि इन ट्रेनों से यात्रा करने के लिए छात्र अनारक्षित टिकट लेकर यात्रा कर सकते हैं। यात्रियों को टिकट लेने के लिए अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

देहरादून से टनकपुर और रुद्रपुर-रामनगर के बीच भी चलेगी बसें

उत्‍तराखंड में अंतरराज्यीय परिवहन शुरू होने के अगले ही दिन से देहरादून से टनकपुर और रुद्रपुर-रामनगर के बीच भी बसों का संचालन शुरू हो गया है। अब दिल्ली मार्ग पर यात्रियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। एक अक्‍टूबर को दिल्ली मार्ग पर उत्तराखंड की 22 बसें और उत्तर प्रदेश की 28 बसें रवाना हुई। उत्तर प्रदेश की पांच बसें भी सहारनपुर और देहरादून के बीच भी चलनी शुरू हो गई हैं। यह सभी बसें सहारनपुर से देहरादून-दिल्ली-देहरादून होते हुए वापस सहारनपुर जाएंगी।

Related Articles

Back to top button