LIVE TVMain Slideखबर 50देश

अटल सुरंग का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सामरिक रूप से महत्वपूर्ण सभी मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में उद्घाटन करेंगे.

इस सुरंग के कारण मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और यात्रा का समय भी चार से पांच घंटे कम हो जाएगा अधिकारियों के मुताबिक मोदी सोलांग घाटी में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद होंगे.

LIVE: पीएम मोदी चंडीगढ़ पहुंचे, आज रोहतांग में अटल सुरंग का करेंगे उद्घाटन  Prime Minister Narendra Modi inaugurate Atal Tunnel at Rohtang in Himachal  Pradesh Live Updates - News Nation

अटल सुरंग दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है. 9.02 किलोमीटर लंबी सुरंग मनाली को वर्ष भर लाहौल घाटी से जोड़े रखेगी. पहले घाटी करीब छह महीने तक भारी बर्फबारी के कारण शेष हिस्से से कटी रहती थी आपको बतादे की अधिकारियों के अनुसार सुरंग के अंदर घोड़े की नाल के आकार वाली दो लेन वाली सड़क हैं.

पीएम आज करेंगे दुनिया की सबसे लंबी अटल सुरंग का उद्घाटन, यहां जानें टनल की  खासियत

जिनकी चौड़ाई आठ मीटर और ऊंचाई 5.525 मीटर है. उन्होंने बताया कि 3,300 करोड़ रुपए की कीमत से बनी सुरंग देश की रक्षा के नजरिए से बहुत महत्वपूर्ण है.

Atal Tunnel Inauguration: PM मोदी आज करेंगे दुनिया की 'सबसे लंबी' Atal  Tunnel का उद्घाटन, जानें इसकी खासियत - Atal tunnel inauguration live pm narendra  modi to inaugurate atal tunnel today -

अटल सुरंग का डिजाइन प्रतिदिन तीन हजार कारों और 1500 ट्रकों के लिए तैयार किया गया है जिसमें वाहनों की अधिकतम गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे होगी

PM Narendra Modi will inaugurate the longest highway tunnel in the world |  PM मोदी आज करेंगे दुनिया में सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग का उद्घाटन | Hindi  News, देश

अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने रोहतांग दर्रे के नीचे सामरिक रूप से महत्वपूर्ण इस सुरंग का निर्माण कराने का निर्णय किया था और सुरंग के दक्षिणी पोर्टल पर संपर्क मार्ग की आधारशिला 26 मई 2002 को रखी गई थी. मोदी सरकार ने दिसम्बर 2019 में पूर्व प्रधानमंत्री के सम्मान में सुरंग का नाम अटल सुरंग रखने का निर्णय किया था.

Related Articles

Back to top button