LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशबिहार

भरत बिंद RJD में हुए शामिल बहुजन समाज पार्टी को लगा बड़ा झटका

बिहार के राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर आ रही है जहां बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका लगा है और उसके प्रदेश अध्यक्ष ही राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए हैं.

बसपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद को आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने खुद आरजेडी की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर भरत बिंद ने कहा कि नया बिहार बनाने और भ्रष्ट युवा विरोधी नीतीश सरकार हटाने के संकल्प के साथ वे तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राजद में सम्मिलित हुए हैं. भरत बिंद भभुआ से RJD की टिकट पर चुनाव लड़ सकते हैं.

bharat bind: Latest News, Photos, Videos on bharat bind |  hindi.asianetnews.com

बता दें कि आज ही खबर आई थी कि रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा द्वारा बसपा संग मिलकर बनाए गए मोर्चे में सीट बंटवारे पर आपसी सहमति बन गई है. इसके तहत बसपा बिहार में करीब 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 153 सीटें रालोसपा को दी जा रही हैं. बताया जा रहा है कि ये सारी कवायद भरत बिंद ने ही की थी, लेकिन तेजस्वी ने मायावती के साथ ही उपेंद्र कुशवाहा को भी करारा झटका दिया है.

दरअसल विधान सभा का टिकट नहीं मिलने की स्थिति में प्रदेश अध्यक्ष भरत बिन्द ने BSP का साथ छोड़ा है. दरअसल गठबंधन में RLSP को मिली भभुआ विधान सभा की सीट. RLSP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुशवाहा हैं भभुआ विधान सभा सीट से BSP-RLSP गठबंधन के उम्मीदवार.

बिहार चुनाव: मायावती को तेजस्वी ने दिया बड़ा झटका! BSP के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद RJD में हुए शामिल

भरत बिन्द से पहले BSP के दो प्रदेश अध्यक्ष महाबली सिंह कुशवाहा और बृजकिशोर बिन्द भी पार्टी छोड़ चुकेहैं. महाबली सिंह कुशवाहा जेडीयू के काराकाट से सांसद और बृजकिशोर बिन्द बीजेपी के चैनपुर विधान सभा सीट से विधायक हैं.

बता दें कि बसपा और रालोसपा के साथ इस गठबंधन में जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अलावा इस गठबंधन में शामिल अन्य दलों को भी समायोजित करना की बात की जा रही है. अभी गठबंधन में कई अन्य छोटे दलों के भी शामिल होने की संभावना है. सूत्रों का कहना है कि ओवैशी की पार्टी से भी बातचीत चल रही है.

Related Articles

Back to top button