LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक पहुचेंगे हाथरस

हाथरस में कथित रूप से सामूहिक बलात्कार पीड़िता के परिजनों से मिलने अपर मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक हाथरस पहुंचने वाले हैं.

यह दोनों अधिकारी पीड़िता के परिजनों से मिलेंगे और वहां से लौटकर अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपेंगे.

हाथरस घटना: यूपी पुलिस की मुश्किलें बढ़ी, HC ने स्वत: संज्ञान लेकर अपर  मुख्य सचिव, DGP, ADG, DM व SP को किया तलब

अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश अवस्थी ने ‘भाषा’ को बताया मुख्यमंत्री के निर्देश पर मैं और पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी हाथरस के लिये निकल चुके हैं. वहां पहुंच कर पीड़िता के परिजनों से बात करेंगे और घटना की विस्तृत जानकारी लेंगे उन्होंने बताया कि हाथरस से लौटकर पूरी घटना की रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी जाएगी.

हाथरस गैंगरेप: परिवार को डीएम द्वारा कथित तौर धम की देने का वीडियो सामने  आया, राहुल-प्रियंका हिरासत में

गौरतलब है कि गत 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा क्षेत्र में 19 वर्षीय एक दलित युवती से कथित रूप से बलात्कार किया गया था. वारदात के दौरान गला दबाए जाने से उसकी जबान भी कट गई थी. लड़की को पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था जहां गत मंगलवार को उसकी मौत हो गई. इस घटना के विरोध में देश में जगह-जगह प्रदर्शन हुए थे.

allahabad high court lucknow bench takes cognizance in hathras incident  order additional chief secretary dgp adg dm and sp to present before court  on 12 october - हाथरस की घटना पर HC

बता दें कि मामले में अभीतक कुल चार आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. वहीं यूपी सरकार ने सख्ती दिखाते हुए जिले के एसपी सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. एसपी विक्रांत वीर सिंह, क्षेत्राधिकारी राम शब्द, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार वर्मा, सब इंस्पेक्टर जगवीर सिंह और हेड मोहर्रिर महेश पाल को निलंबित कर दिया गया है. इसके साथ ही शामली के एसपी विनीत जायसवाल को हाथरस का एसपी बनाया गया है.

Related Articles

Back to top button