LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

पीलीभीत बड़ी खबर : घर से खेलने निकले बच्चे की हत्या का मामला

पीलीभीत में एक बाल की हत्या का मामला सामने आया है. यहां बालक का शव गांव के ही एक ग्रामीण के खेतों से बरामद हुआ. मामले की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है. मामला बीसलपुर कोतवाली के भदारी गांव का है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के मिंटू लाल का बेटा कीरत गांव के ही सरकारी स्कूल में पढ़ता था. वह पांचवी कक्षा का छात्र था. गांधी जयंती के चलते वह कुछ बच्चों के साथ स्कूल पहुंच गया. जहां टीचर्स भी मौजूद थे. बताया जा रहा है कि समाहोर के बाद वह अपने घर चला आया. जहां पर उसने मां के हाथ का खाना खाया. कुछ देर बाद उसने मां को कहा कि वह खेलने जा रहा है.

up news jaunpur sweat trader killed in jaunpur locals protest | मिठाई  कारोबारी की गला रेतकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने रोड जामकर किया प्रदर्शन -  Dainik Bhaskar

जब बच्चा कई घंटे तक घर पर नहीं आया तो उसकी माता को चिंता सताने लगी. उसने इस बारे में अपने पति को सूचना दी. पिता तुरंत अपने काम से से गांव लौट आया. वह ग्रामीणों के साथ अपने बच्चे की तलाश में जुट गया. करीब 1 घंटे से अधिक तलाश करने के बाद वह गांव के ही रूम सिंह के गन्ने के खेत के पास पहुंचे. जब उन्होंने खेत में पहुंच कर तलाश शुरू की तो वहां बच्चे का रक्तरंजित शव पड़ा था.

Child was strangled to death in Pilibhit - पीलीभीत में बालक की गला रेतकर  हत्या

जानकारी के मुताबिक बच्चे की गर्दन पर धारदार हथियार के निशान थे और गर्दन से रक्त बह रहा था. मिंटू लाल ने तत्काल इस मामले की सूचना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार शर्मा को दी. जिसके बाद वे सीओ ललन सिंह के साथ पुलिस बल को लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए. उन्होंने बच्चे के शव को गहनता से देखने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है. परिजनों का कहना है कि उनकी गांव में किसी व्यक्ति से किसी तरह की कोई रंजिश नहीं थी.

Minor child murdered in Pilibhit found in fields of village ANN

पीलीभीत के एसपी जय प्रकाश यादव ने बताया कि बच्चा दोपहर से घर से गायब था. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने खोजबीन शुरू की. इस दौरान उसका खेत में शव मिला है. शुरुआती जांच में गला रेतकर हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि, मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Related Articles

Back to top button