LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

हाथरस मामला : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर रणदीप सुरजेवाला ने किया वार कहा योगी आदित्यनाथ को चूड़ियां कब भेंट करेंगी

हाथरस की घटना पर कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर जोरदार वार किया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि हाथरस की घटना के बाद वे सीएम आदित्यनाथ को चूड़ियां भेंट करने कब जा रही हैं.

इससे पहले स्मृति ईरानी ने शनिवार को राहुल गांधी की प्रस्तावित हाथरस यात्रा पर टिप्पणी की थी. स्मृति ईरानी ने कहा था कि जनता ये समझती है कि राहुल गांधी कि हाथरस की तरफ कूच राजनीति के लिए है, इंसाफ के​ लिए नहीं. स्मृति ईरानी ने कहा कि जनता कांग्रेस के टैक्टिस को समझती है, इसलिए जनता ने 2019 में तय किया कि बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिले.

पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट की बात योगी सरकार के पागलपन का जीता जागता  सबूत: कांग्रेस | Narco test of hathras victim family is proof of Yogi  government madness said Randeep Singh

स्मृति ईरानी की इस प्रतिक्रिया के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर उनपर हमला किया. सुरजेवाला ने कहा श्रीमती स्मृति ईरानी जी, सिर्फ इतना बताइए!, आदित्यनाथ को चूड़ियां भेंट करने कब जाएंगी?

पीड़ित परिवार के नार्को टेस्ट की बात योगी सरकार के पागलपन का जीता जागता  सबूत: कांग्रेस | Narco test of hathras victim family is proof of Yogi  government madness said Randeep Singh

इससे पहले सुरजेवाला ने हाथरस के पीड़ित परिवार का नार्को टेस्ट कराने के यूपी सरकार के फैसले पर हमला किया था. सुरजेवाला ने ट्वीट किया हाथरस में पीड़ित दलित परिवार के नार्को टेस्ट की खबर आदित्यनाथ सरकार के पागलपन का जीता जागता सबूत है, पीड़ित बेटी का न इलाज हुआ, न न्याय मिला, रात को ढाई बजे पीड़ित बेटी का शव जलाया. पिता को धमकी दी गई. मोबाइल तक छीन लिया. गांव में मीडिया नहीं जा सकता. अधर्मी योगी इस्तीफा दो

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का समाजवादी पार्टी ने भी विरोध किया है. स्मृति ईरानी शनिवार को किसान संवाद कार्यक्रम में शिरकत करने वाराणसी पहुंची थीं, यहां सर्किट हाउस पर समाजवादी पार्टी की महिला कार्यकर्ता धरने पर बैठ गईं. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी को चूड़ियां देना चाहती हैं.

दैनिक भास्कर - News

समाजवादी पार्टी की नेता पूजा यादव ने कहा कि हम लोग आज यहां स्मृति ईरानी को चूड़ियां देने आए हैं ताकि वह यह चूड़ियां प्रधानमंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दें. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि पहले स्मृति ईरानी महिलाओं के लिए बहुत बोलती थीं, अब बेटियों का दर्द उन्हें सुनाई नहीं दे रहा है. हाथरस में पीड़ित परिवार के दर्द सुनकर वह चुप क्यों हैं या सत्ता में आने के बाद अब उन्हें महिलाओं का दर्द नजर नहीं आ रहा है.

Related Articles

Back to top button