लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक आज चिराग पासवान लेंगे कुछ बड़े फैसले
आज लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हो सकती है. यह बैठक शनिवार शाम होनी थी लेकिन रामविलास पासवान की तबियत खराब होने के चलते चिराग और उनकी मां को अस्पताल जाना पड़ा जिसके चलते बैठक नहीं हो सकी. बताया जा रहा है कि बैठक में पार्टी संभवतः कोई बड़ा फैसला कर सकती है.
बताया जा रहा है कि NDA सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे के साथ चल रही LJP की बातचीत का कोई अब तक सकारात्मक परिणाम नहीं निकला है. लिहाजा पार्टी NDA से अलग होकर अकेले चुनाव लड़ने का मन बना रही है. वहीं शुक्रवार को चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा की और कहा कि उनकी पार्टी के सभी उम्मीदवार पीएम का हाथ मजबूत करेंगे.
चिराग पासवान का कहना है कि पीएम मोदी से प्रेरित होकर, LJP ने बिहार के चार लाख लोगों के सुझाव और जानकारी ली और इसका विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया. इसका उद्देश्य बिहार को शीर्ष स्थान पर ले जाना है.
वहीं बिहार में JDU हालांकि 50:50 के अनुपात में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई है. वहीं चिराग के अलग होने की स्थिति में वह ज्यादा सीटों की मांग कर सकती है. ऐसा होने पर बीजेपी को एक नई मांग से सहमत होने में परेशानी हो सकती है क्योंकि इसका मतलब है कि अपने हिस्से को कम करना पड़ सकता है.