केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने इमरान के चरित्र पर उठाई उंगली कहा-अभी क्रीज में कर रहे वार्मअप
केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह ने कहा कि पूर्व क्रिकेटर व पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान अभी तो क्रीज पर पहुंचे हैं और बैट इधर-उधर घुमाकर सिर्फ वार्मअप कर रहे हैं। पड़ोसी देश के एक नेता के रूप में उनसे की जाने वाली उम्मीद के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब इमरान की पूर्व पत्नी रेहम खान की आत्मकथा पढ़कर मिल जाएगा।
कृषि विज्ञान केंद्र बघरा में समीक्षा बैठककर लौट रहे जनरल वीके सिंह ने पीडब्लूडी डाक बंगले पर कहा कि पाकिस्तान में इमरान खान के नेतृत्व में बनने वाली संभावित सरकार के रुख के बारे में फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता। इमरान कैसी बैटिंग करते हैं इसका पता बाद में चलेगा। पाकिस्तानी सरकार पर सेना के प्रभाव के सवाल पर डॉ. वीके सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की कोई परंपरा नहीं है। इमरान के पहले भारत से दोस्ती और बाद में कश्मीर राग अलापे जाने की बात पर उन्होंने कहा कि उनके चरित्र के बारे में जानना है तो उनकी पूर्व पत्नी रेहम खान की आत्मकथा पढ़ ली जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयास में जुटी है।