LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के गो कार्ड से मिलेंगी अब ये सभी सुविधा

उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के गो स्मार्ट कार्ड के कई फायदे हैं। सफर से लेकर बीएसएनएल का बिल जमा करना हो या फिर नगर निगम का गृहकर जमा करने की बात हो। यही नहीं आने वाले समय में गो स्मार्ट कार्ड से सफर करने के साथ साथ मेट्रो स्टेशनो पर संचालित खानपान स्टॉलों से खरीददारी भी कर सकेंगे।

इसके साथ ही मेट्रो स्टेशन की पार्किंग का पैसा भी ऑनलाइन ट्रांसफार्मर करने की सुविधा लखनऊ मेट्रो गो स्मार्ट कार्ड पर यात्रियों को मिलने जा रही है। भविष्य में कार्ड का उपयोग अलग अलग 36 सेवाओं को जोड़ने के लिए किया जा सकेगा। बसों में सफर से लेकर राजधानी की किसी भी पार्किंग में वाहन खड़ा करने के लिए सुविधा का लाभ मिलेगा।

Delhi Metro News: After 169 Days Metro Will Run From Today In Delhi And The  First Train On The Yellow Line At 7 Am - Delhi Metro: 169 दिन बाद आज से

यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव कहते हैं कि गो स्मार्ट कार्ड रीडर पर कार्ड टैप करके और अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से पहचान सुनिश्चित करके यात्रा स्टेशन पर उपलब्ध मुफ्त वाई फाई सुविधा का लाभ उपलब्ध है। यही नहीं गो स्मार्ट कार्ड धारक अपने कार्ड से अपने सह यात्रियों के लिए काउंटर से टोकन ले सकता है। संबंधित यात्री के कार्ड से टोकन का पैसा कट जाएगा।

Lucknow Metro Service Resumes :Today Lucknow Metro operation starts again  after a long time of lockdown

गो स्मार्ट के फायदे 

200 रुपये गो स्मार्ट कार्ड की कीमत
10 फीसद की हर यात्रा पर यात्रियों को छूट
100 रुपये सिक्योरिटी का कराते हैं जमा
200 रुपये के टूरिस्ट कार्ड से एक दिन में सुबह छह बजे से रात दस बजे तक कर सकते हैं सफर
03 दिन तक 350 रुपये खर्च करके कर सकेंगे यात्रा
100 रुपये टूरिस्ट कार्ड वापस करने पर कर दिए जाएंगे वापस।
36 सुविधाएं चरणबद्ध् तरीके से मिलेंगी गो स्मार्ट कार्ड में
2000 रुपये तक करा सकेंगे कार्ड को रिचार्ज

क्या है 23 किमी. रूट पर मेट्रो का गो स्मार्ट से किराया

कोरोना संकट के बीच कल से ट्रैक पर दौड़ेगी लखनऊ मेट्रो, ये रूल फॉलो करने पर  मिलेगी एंट्री - lucknow metro will run on the track from tomorrow - UP  Punjab Kesari

01 स्टेशन तक यात्रा = 9 रुपये
02 स्टेशन तक यात्रा : 13.50 रुपये
03 से छह स्टेशन तक यात्रा : 18 रुपये
07 से नौ स्टेशन तक यात्रा : 27 रुपये .
10 से तेरह स्टेशन तक यात्रा : 36 यात्रा
14 से 17 स्टेशन तक यात्रा : 45 रुपये
18 या 18 से अधिक स्टेशन तक यात्रा : 54 रुपये

Related Articles

Back to top button