LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशसाहित्य

आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया देखे टॉपर लिस्ट

सोमवार 5 अक्टूबर को आईआईटी दिल्ली ने जेईई एडवांस्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. इस बार परीक्षा में पूरे देश से कुल 43204 छात्रों ने क्वालीफाई किया है.

बता दें क‍ि IIT बॉम्बे ज़ोन के चिराग फालोर जेईई 2020 में कॉमन रैंक लिस्ट में टॉपर रहे हैं. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए. वहीं IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्क मित्तल CRL 17 के साथ शीर्ष रैंक की महिला टॉपर हैं. उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए.

JEE Advanced 2020 Results

इस वर्ष, रिजल्ट तैयार करते वक्त कक्षा 12 के अंकों पर विचार नहीं किया गया है. नये नियम के अनुसार ये फैसला लिया गया था.

JEE Advanced 2020 Results

इससे पहले जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था.

JEE Advanced 2020 Results  ​

इस साल COVID-19 के कारण, CBSE और CISCE सहित कई बोर्डों ने विशेष योजनाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं.

JEE Advanced 2020 Results

मेरिट के आधार पर, परिणाम के एक दिन बाद 6 अक्टूबर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. समय से प्रवेश और कक्षाओं की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए, काउंसलिंग राउंड की संख्या सात के बजाय छह कर दी गई है. इस साल परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा रहा है. बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी.

JEE Advanced 2020 Results  ​

अधिकतम अनुकूल अंक: 396 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 198) भौतिकी में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 में प्रत्येक 66) और पेपर 2) रसायन विज्ञान में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 66) गणित में अधिकतम अंक: 132 (पेपर 1 और पेपर 2 में प्रत्येक 66)

 JEE Advanced 2020 Results  ​

Related Articles

Back to top button