एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया को मिली हॉस्पिटल से छुट्टी कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
कोरोना वायरस का प्रकोप खत्म होने का नाम नहीं ले रहा हैं. भारत में आम ही नहीं खास भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. हाल ही में बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थीं
जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हाल ही में तमन्ना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और फैंस को खुशखबरी दी कि उन्होंने कोरोना को मात दे दी है, उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और अस्पताल से भी उन्हें छुट्टी मिल गई है.
एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- ‘वैसे तो मैं और मेरी टीम सेट पर पूरी तरह से सावधानी बरत रहे थे लेकिन इसके बावजूद मुझे पिछले हफ्ते बुखार हो गया था. जरूरी उपचार लेने के साथ ही मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया जो दुर्भाग्यवश पॉजिटिव निकला था.
मैंने खुद को हैदराबाद के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया था. डॉक्टरों द्वारा उचित उपचार के बाद मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. ये हफ्ता तनावपूर्ण था और अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रही हूं. मैं आशावादी हूं और उम्मीद करती हूं कि जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाऊंगी. फिलहाल मैंने खुद को सेल्फ आइसोलेट कर लिया है’.
https://www.instagram.com/p/CF9xvIwBJ5C/
वर्कफ्रंट की तो आने वाली वेब सीरीज के अलावा तमन्ना भाटिया, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ आने वाली फिल्म ‘बोले चूडियां’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को नवाजुद्दीन के भाई शमास नवाब डायरेक्टर कर रहे हैं.