LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजन

एक्टर शक्ति ठाकुर का हार्ट अटैक से 73 साल की उम्र में निधन

दिग्गज गायक और एक्टर शक्ति ठाकुर का सोमवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. हार्ट अटैक उनके निधन की वजह बनी. मालूम हो, शक्ति ठाकुर पॉपुलर सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता थे. शक्ति ठाकुर काफी समय से बीमार चल रहे थे. वे उम्र संबंघी तमाम बीमारियों से जूझ रहे थे.

शक्ति ठाकुर के निधन की खबर उनकी बेटी मेहुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. वहीं शक्ति ठाकुर की छोटी बेटी मोनाली अभी स्विटजरलैंड में हैं. वे कोरोना की वजह से स्विटजरलैंड में फंसी हुई हैं. मोनाली ने पिता को याद करते हुए सशोल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.

Mamata Banerjee expresses sadness over death of Shakti Thakur | मोनाली ठाकुर  के पिता शक्ति ठाकुर का निधन, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जताया दुख | Hindi  News, बॉलीवुड

पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए मोनाली ने लिखा- श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सबकुछ, मेरे सबसे बड़े क्रिटिक, चीयरलीडर, मेरे गुरु. मेरे सिर पर रहने वाला एक दिव्य हाथ, अमर बाबा.. अब उनके शरीर ने ये दुनिया छोड़ दी है. मैंने अपनी जिंदगी में उनके जितना दयालु और हंबल इंसान नहीं देखा. उनकी विनम्रता ने मुझे जीवन भर आश्चर्यचकित किया.

https://www.instagram.com/p/CF9LTADFALx/

मोनाली ने आगे लिखा- बाबा मैंने आपकी वजह से सपने देखना शुरू किया था. मैंने देखा कि कैसे आपने अपने टैलेंट और स्प्रिट से लोगों पर जादू बिखेरा. आपकी ताकत देख मैं आपके जैसी मजबूत बनना चाहती थी.

monali thakur father shakti thakur dies singer wrote an emotional note with  teary eyes : सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता शक्ति ठाकुर का निधन, पिता की मौत पर  नम आंखों से लिखा

मैं टूट गई हूं. लेकिन एक प्राउड बेटी हूं. मैं जिंदगी में जो कुछ भी करूंगी उसके लिए आपको प्राउड फील कराऊंगी. आपने जो बेशुमार प्यार मुझे दिया उसके लिए मैं हमारी आभारी रहूंगी. मुझे पता है आपके जैसा प्यार मुझे कोई नहीं कर सकता. आप एक राजा की तरह गए हो.

गायक-अभिनेता शक्ति ठाकुर का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक - समाज्ञा -  हिन्दी समाचार,Breaking News,Latest Khabar

शक्ति ठाकुर ने कई बंगाली फिल्मों में गाने गाए थे. उनकी शानदार आवाज की वजह से उन्हें जाना गया. उन्होंने कई बड़े कलाकारों संग काम किया था. सारेगामापा के एक एपिसोड में मोनाली ठाकुर ने बताया था कि उनके पिता उनके पहले म्यूजिक टीचर थे.

Related Articles

Back to top button