एक्टर शक्ति ठाकुर का हार्ट अटैक से 73 साल की उम्र में निधन
दिग्गज गायक और एक्टर शक्ति ठाकुर का सोमवार को 73 साल की उम्र में निधन हो गया. हार्ट अटैक उनके निधन की वजह बनी. मालूम हो, शक्ति ठाकुर पॉपुलर सिंगर मोनाली ठाकुर के पिता थे. शक्ति ठाकुर काफी समय से बीमार चल रहे थे. वे उम्र संबंघी तमाम बीमारियों से जूझ रहे थे.
शक्ति ठाकुर के निधन की खबर उनकी बेटी मेहुली ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है. वहीं शक्ति ठाकुर की छोटी बेटी मोनाली अभी स्विटजरलैंड में हैं. वे कोरोना की वजह से स्विटजरलैंड में फंसी हुई हैं. मोनाली ने पिता को याद करते हुए सशोल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है.
पिता की तस्वीरें शेयर करते हुए मोनाली ने लिखा- श्री शक्ति ठाकुर, मेरे पिता, मेरे सबकुछ, मेरे सबसे बड़े क्रिटिक, चीयरलीडर, मेरे गुरु. मेरे सिर पर रहने वाला एक दिव्य हाथ, अमर बाबा.. अब उनके शरीर ने ये दुनिया छोड़ दी है. मैंने अपनी जिंदगी में उनके जितना दयालु और हंबल इंसान नहीं देखा. उनकी विनम्रता ने मुझे जीवन भर आश्चर्यचकित किया.
https://www.instagram.com/p/CF9LTADFALx/
मोनाली ने आगे लिखा- बाबा मैंने आपकी वजह से सपने देखना शुरू किया था. मैंने देखा कि कैसे आपने अपने टैलेंट और स्प्रिट से लोगों पर जादू बिखेरा. आपकी ताकत देख मैं आपके जैसी मजबूत बनना चाहती थी.
मैं टूट गई हूं. लेकिन एक प्राउड बेटी हूं. मैं जिंदगी में जो कुछ भी करूंगी उसके लिए आपको प्राउड फील कराऊंगी. आपने जो बेशुमार प्यार मुझे दिया उसके लिए मैं हमारी आभारी रहूंगी. मुझे पता है आपके जैसा प्यार मुझे कोई नहीं कर सकता. आप एक राजा की तरह गए हो.
शक्ति ठाकुर ने कई बंगाली फिल्मों में गाने गाए थे. उनकी शानदार आवाज की वजह से उन्हें जाना गया. उन्होंने कई बड़े कलाकारों संग काम किया था. सारेगामापा के एक एपिसोड में मोनाली ठाकुर ने बताया था कि उनके पिता उनके पहले म्यूजिक टीचर थे.