LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

ड्रग्स केस : रिया चक्रवर्ती और शोविक की न्यायिक हिरासत बढ़ी 20 अक्टूबर तक

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. दोनों भाई-बहन ड्रग्स केस में मुंबई की जेल में बंद हैं. 6 अक्टूबर को रिया की न्यायिक हिरासत खत्म होनी थी. लेकिन अभी उन्हें कुछ और दिनों तक जेल की सलाखों के पीछे ही रहना पड़ेगा.

रिया चक्रवर्ती को अभी और 14 दिन जेल में रहना पड़ेगा. मंगलवार को मुंबई सेशंस कोर्ट ने रिया समेत उनके भाई की न्यायिक हिरासत को 20 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. मालूम हो, रिया और शोविक को ड्रग मामले में एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. रिया भायखला जेल में बंद हैं. रिया और शोविक कई बार कोर्ट में जमानत की याचिका डाल चुके हैं. लेकिन हर बार उनकी बेल याचिका कोर्ट द्वारा खारिज की गई है.

https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/

एनसीबी ने 8 सितंबर को 28 वर्षीय बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया को गिरफ्तार किया था. रिया और शोविक उन 20 लोगों में से हैं, जिन्हें पिछले कुछ हफ्तों में एनसीबी ने गिरफ्तार किया है. एनसीबी सुशांत की मौत के मामले से जुड़े ड्रग्स एंगल की जांच कर रही है. तभी रिया का नाम सामने आया था.

रिया और उनके भाई शोविक के कई ड्रग्स पेडलर्स संग कनेक्शन सामने आए थे. रिया और शोविक की उनके साथ चैट का भी खुलासा हुआ था. इसके बाद से दोनों को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया. बाद में दोनों को गिरफ्तार किया. रिया और शोविक पर सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदने का आरोप है. दोनों ने ये बात पूछताछ में भी कबूल की है.

Related Articles

Back to top button