LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया की हाथरस पीड़ित परिवार को दी गई है पुलिस प्रोटेक्शन

हाथरस कांड के बाद से परिवार वाले लगातार पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने उनकी मांग मान ली है. एसपी विनीत जायसवाल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि पीड़िता के भाई समेत परिवार के सदस्यों को पुलिस प्रोटेक्शन दी गई है.

सोमवार रात को मैंने खुद भी पीड़ित परिवार के लोगों से बात की थी और उन्हें हर तरह से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया था. पुलिस द्वारा की गई व्यवस्था से परिवार के लोग संतुष्ट हैं. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इलाके में किसी तरह की पंचायत करने की इजाजत नहीं दी गई है.

Others

इससे पहले पीड़िता के भाई ने मीडिया से बात करते हुए पुलिस प्रोटेक्शन की मांग की थी. उन्होंने कहा कि हमें धमकी मिल रही है. हम काफी डरे हुए हैं. आने वाले समय में हमें और कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए हमें पुलिस सुरक्षा दी जाए.

हाथरस कांड: पीड़ित परिवार को दी गई पुलिस प्रोटेक्शन, बोले एसपी विनीत जायसवाल  - Police protection provided to victims brother and all family members says SP  Hathras Vineet Jaisawal - AajTak

हाथरस गैंगरेप केस में अलग-अलग याचिकाओं पर मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इसमें एक मुद्दा परिवार की सुरक्षा भी थी. सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार से हलफनामा दाखिल कर सुरक्षा को लेकर जवाब देने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर को होगी.

Hathras Case: AMU Medical College refuses rape only bruises on back and  neck - हाथरस प्रकरण : एएमयू मेडिकल कॉलेज का रेप से इनकार, कमर और गर्दन पर  केवल चोट के निशान

सुनवाई के दौरान अदालत ने पीड़ित पक्ष, गवाहों की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार से जवाब मांगा, जिसके बदले में सरकार ने कल तक हलफनामा दायर करने की बात कही है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीड़ित परिवार, गवाहों की सुरक्षा की तय करेगी कि हाथरस केस की जांच सही हो रही है या नहीं.

Hathras Case: AMU Medical College refuses rape only bruises on back and  neck - हाथरस प्रकरण : एएमयू मेडिकल कॉलेज का रेप से इनकार, कमर और गर्दन पर  केवल चोट के निशान

एडीजी ने कहा कि माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर रहे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कुछ लोगों ने हाथरस की घटना को लेकर अमन-चैन बिगाड़ने का प्रयास किया है. वायरल ऑडियो के जरिए भी माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि पहला मुकदमा हाथरस के चंदपा थाने में दर्ज हुआ है. हाथरस में तैनात अधिकारियों से उलझने, बैरिकेडिंग तोड़ने के मामले में भी मुकदमा दर्ज किया गया है

Related Articles

Back to top button