बिजली निगम के कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण लड़खड़ाई बिजली आपूर्ति की व्यवस्था
बिजली निगम के अफसरों और कर्मचारियों के कार्य बहिष्कार के कारण गांवों में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था लड़खड़ा गई है। सैकड़ों गांवों में सोमवार दोपहर से ही बिजली नहीं है। शहर में संविदाकर्मियों के भरोसे बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। शहर के इंडस्ट्रियल एरिया के दो और शाहपुर उपकेंद्र से जुड़ा शिवपुर सहबाजगंज फीडर सुबह से बंद है। संविदाकर्मी गड़बड़ी को दूर करने में जुटे हुए हैं। मंगलवार दोपहर बार से कुछ राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में सोमवार से बिजलीकर्मियों ने कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। दोपहर में पहले लालडिग्गी और बाद में नार्मल व दुर्गाबाड़ी उपकेंद्र बंद हो गए। इससे हाहाकार मच गया। इस बीच सहजनवां इलाके के एक-एक कर तीन उपकेंद्र बंद हो गए। उद्योगों की आपूर्ति भी ठप हो गई। प्रशासनिक अफसरों ने संविदाकर्मियों के सहयोग से आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। शाम होते-होते ग्रामीण इलाकों में आपूर्ति ठप होने लगी। रात में कई जगहों पर लोगों ने प्रदर्शन कर नाराजगी भी जताई।
यहां अब भी नहीं है बिजली
कैंपियरगंज- अलेनाबाद व लक्ष्मीपुर फीडर बंद। सोनौरा बुजुर्ग उपकेंद्र का कर्मचारी सुबह सात बजे ताला बंद कर गायब।
सरहरी – मंगलवार सुबह चार बजे से बिजली गुल
चौरीचौरा – चौरीचौरा फीडर सुबह हो गया बंद
मछलीगांव – सोमवार रात नौ बजे से इलाके में आपूर्ति नहीं है
बेलीपार – सेवई फीडर सोमवार शाम चार बजे से बंद
ब्रह्मपुर – नौवाबारी पलिपा, राजधानी और गजाईकोल उपकेंद्र सोमवार रात से बं
बांसगांव – बांसगांव, बांसगांव तहसील, भटवली, कनहला, माल्हनपार उपकेंद्र सोमवार रात से ही बंद
जंगल कौडि़या – पीपीगंज उपकेंद्र के बेलघाट बुजुर्ग के पास फ्यूज उड़ने से कई गांवों की आपूर्ति सोमवार रात 12 बजे से बंद
सहजनवां – सोमवार दोपहर से तहसील क्षेत्र की आपूर्ति ठप, रात में थोड़ी देर के लिए आयी फिर चली गई बिजली
गोला – गोला, गोला तहसील, पकड़ी, बड़हलगंज, डेरवा, चैनपुर, कल्यानपुर मठिया, अहिरौली उपकेंद्र सोमवार रात से ही बंद
भटहट – भटहट कतरारी उपकेंद्र व मदरहवां उपकेंद्र सोमवार रात से ही बंद
पीपीगंज- पीपीगंज क्षेत्र में सोमवार रात 12 बजे आपूर्ति बहाल कराई गई लेकिन दर्जनों गांवों में लो वोल्टेज है
झंगहा – अमहिया उपकेंद्र साेमवार रात से बंद। झंगहा थाने में कार्य प्रभावित
बिजलीकर्मियों का धरना शुरू
कार्य बहिष्कार कर रहे बिजली कर्मियों का धरना मंगलवार सुबह 10 बजे से मोहद्दीपुर स्थित मुख्य अभियंता कार्यालय के सामने शुरू हो गया है।
देवरिया में पेयजल को लेकर हाहाकार
निजीकरण के विरोध में देवरिया में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही जिसके चलते शहर से लेकर देहात तक बिजली आपूर्ति को लेकर हाय तौबा मचा हुआ है उधर शहर में पेयजल आपूर्ति लड़खड़ा गई है। देवरिया शहर के विभिन्न मोहल्लों में जिला प्रशासन ने वैकल्पिक इंतजाम के तहत कुछ घंटे के लिए बिजली आपूर्ति करने की कोशिश की लेकिन वह असफल रही। जिले के सभी विद्युत उप केंद्रों में सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। दूसरी तरफ नागरिकों का गुस्सा अब सड़क पर आने लगा है खुखुंदू थाना क्षेत्र के खुखुंदू बाजार में नागरिकों ने देवरिया सलेमपुर मार्ग बाधित कर विरोध जताया। जिलाधिकारी अमित किशोर देवरिया शहर के भटवालिया स्थित 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र में कैंप कर रहे हैं। फिलहाल शहर में बिजली को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। करीब 26 घंटे से विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग परेशान हैं।