भारत में Vivo V20 ,13 अक्टूबर को होगा लॉन्च 30 हजार के अंदर होगी कीमत
Vivo V20 को भारत में 13 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट की जानकारी फ्लिपकार्ट ने अपने ऐप के जरिए दी है और साथ में मेजर स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा भी किया है. Vivo V20 को यूरोप में पिछले महीने Vivo V20 Pro के साथ लॉन्च किया गया था. जारी टीजर के मुताबिक इस अपकमिंग स्मार्टफोन में 44MP सेल्फी कैमरा मिलेगा.
फ्लिपकार्ट ऐप के मुताबिक, Vivo V20 की लॉन्चिंग 13 अक्टूबर को की जाएगी. ऐप में एक डेडिकेटेड पेज को जारी किया गया है. इस पेज में इस फोन से संबंधित जानकारियां दी गईं हैं. फ्लिपकार्ट बैनर से ये पता चलता है कि Vivo V20 की कीमत 20 हजार रुपये से लेकर 30,000 रुपये के बीच होगी.
जारी टीजर में ये बताया गया है कि इस फोन को मिडनाइट जैज और सनसेट मेलोडी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा. ये कलर वेरिएंट्स ग्लोबल वेरिएंट में दिए गए हैं. साथ ही ये फोन 7.38mm थिन होगा. फिलहाल ये साफ नहीं है कि भारत में Vivo V20 Pro और Vivo V20 SE को भी Vivo V20 के साथ लॉन्च किया जाएगा या नहीं. फ्लिपकार्ट ने अभी केवल V20 के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ही बताया है.
Vivo V20 के ग्लोब वेरिएंट को 6.44-इंच फुल-HD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर, 64MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा और 4,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गया था. साथ ही इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.