चेन्नई सुुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को लगा ये बड़ा झटका
चेन्नई सुुपर किंग्स के खिलाफ बुधवार को होने वाले मुकाबले से ठीक पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम को बड़ा झटका लगा है। इस टीम के तेज गेंदबाज अली खान इंजरी की वजह से आइपीएल 2020 से बाहर हो गए हैं। अली खान आइपीएल का हिस्सा बनने वाले यूएसए के पहले तेज गेंदबाज बने थे, हालांकि उन्हें इस सीजन में केकेआर की तरफ से अब तक एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था। अली खान को टीम में हैरी गुरने की जगह लाया गया था जो पहले चोटिल होकर इस सीजन से बाहर हो गए थे, लेकिन अब वे खुद ही घायल हो गए हैं और अब इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
अली खान को लेकर आधिकारिक बयान भी जारी किया गया जिसमें कहा गया है कि उन्हें केकेआर ने चोटिल तेज गेंदबाज हैरी गुरने की जगह साइन किया था। अली यूएसए के पहले क्रिकेटर बने थे जिन्हें आइपीएल में किसी फ्रेंचाइजी द्वारा साइन किया गया था, लेकिन दुर्भाग्यवश वो चोटिल हो गए हैं और आइपीएल 2020 के बाकी सीजन में नहीं खेल पाएंगे।
आपको बता दें कि पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज अली खान कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2020 में त्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे। ये टीम इस साल चैंपियन बनी थी और इसमें अली खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए ही केकेआर ने उन्हें टीम में साइन किया था। जहां तक कोलकाता नाइट राइडर्स का इस सीजन में प्रदर्शन की बात है तो इस टीम ने अब तक चार मैच खेले हैं। इसमें दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली इस टीम का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है।
केकेआर ने अब तक दो मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दो में इसे हार मिली है। केकेआर का अगला मैच बुधवार को सीएसके के खिलाफ खेला जाएगा। केकेआर के लिए चिंता का विषय ये है कि टीम के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल नहीं चल पा रहे हैं जबकि कप्तान दिनेश कार्तिक भी बल्ले से अब तक फेल ही रहे हैं। टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।