LIVE TVMain Slideउत्तराखंडदेशस्वास्थ्य

उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी 600 से अधिक मामले आये सामने

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बृहस्पतिवार को कोरोना के 630 नए केस सामने आए हैं, जिनमें सबसे अधिक राजधानी देहरादून से 224 हैं. इसके अलावा ऊधमसिंह नगर में 82, हरिद्वार में 73, नैनीताल 61, पौड़ी में 43, उत्तरकाशी में 32, चमोली में 28, पिथौरागढ़ में 27, टिहरी में 25, बागेश्वर में 19, रुद्रप्रयाग में 7 और चंपावत से 9 केस सामने आए हैं.

कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 52959 तक पहुंच गया है. हालांकि, इनमें से 43631 संक्रमित पूरी तरह से स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं. वर्तमान में 8367 केस एक्टिव हैं, जबकि 688 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

Coronavirus In World Live Update Hindi News Covid 19 Cases In Italy Iran  China America France Pakistan Spain Germany Uk South Korea - Corona World  Live: फ्रांस में 240 नई मौतें, मरने

बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संकट काल के करीब सात महीने बाद यहां आने वाले पर्यटकों को राहत दी गई है. यही वजह है कि उत्तराखंड के तमाम पर्यटक स्थलों पर ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति देखने को मिल रही है. मसूरी, धनोल्टी, चकराता या फिर नैनीताल राज्य के तमाम पर्यटन स्थलों पर अब बाहर से आने वाले पर्यटकों का तांता लगना शुरू हो गया है.

Coronavirus India 38 deaths and 1076 new cases in last 24 hours Covid19  positive cases rises to 11439 amid Corona Lockdown Maharashtra Delhi - कोरोना  कहर: देश में कोविड-19 से पिछले 24

पुलिस का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से राहत दी गई है. पर्यटकों के लिए कोविड-19 के नियम भी बनाए गए हैं. पर्यटकों के लिए को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, मास्क लगाना और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना जैसे तमाम नियम लागू किए गए हैं.

Related Articles

Back to top button