हाथरस जाते समय कट्टरपंथी संगठन पीएफआई से जुड़े 4 लोग गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ:-
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोमवार को कहा कि कट्टरपंथी संगठन, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जब वे हाथरस जा रहे थे। इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि उन्हें दिल्ली से हाथरस की ओर कुछ संदिग्ध लोगों के आवागमन के बारे में विश्वसनीय जानकारी मिली है। इसके बाद बाद पुलिस अलर्ट हो गई और सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मथुरा टोल प्लाजा पर एक चेकिंग अभियान शुरू किया गया।इस दाैरान उन चारों को रोका गया और पूछताछ कर दबोच लिया गया।
चारों से पूछताछ की जा रही
इन चारों की पहचान मुजफ्फरनगर के रहने वाले अतीक-उर रहमान, मलप्पुरम के रहने वाले सिद्दीक, बहराइच के रहने वाले सूद अहमद और रामपुर के रहने वाले आलम के रूप में हुई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस पूछताछ के दौरान पता चला कि इन चारों का संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और उसके सहयोगी संगठन कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई) से है। मोबाइल फोन, लैपटॉप और कुछ साहित्य, जो शांति और व्यवस्था पर प्रभाव डाल सकते थे, उन्हें पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल चारों मथुरा पुलिस स्टेशन में हिरासत में हैं और इनसे पूछताछ की जा रही है।