Main Slideदेशबड़ी खबर

सोना 694 रुपये सस्ता, चांदी 126 रुपये महंगी:-

देश की राजधानी नई दिल्ली में सोने का भाव 694 फिसल कर 51,215 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गए। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, सोने में यह मंदी अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपये में तेजी की वजह से आई। पिछले कारोबारी सत्र में सोने के भाव 51,909 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुए थे।

Gold, silver rates in Hyderabad, other metro cities on December 4

हालांकि चांदी का रेट 126 रुपये उछल कर 63,427 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गए। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी के रेट 63,301 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुए थे। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली के हाजिर बाजार में 24 कैरेट सोने के भाव 694 रुपये उछल गए।

Centre, States May Settle For 4% GST on Gold & Silver – Advisory, Tax and  Regulatory Compliance in India, Singapore and USA

इस बीच अमेरिकी डाॅलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे मजबूत हो गया। एक डाॅलर की कीमत 73.33 रुपये रही। रुपये में मजबूती घरेलू शेयर बाजार में विदेशी संस्थागत निवेश की वजह से आई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव लाभ के साथ 1,892 डाॅलर प्रति औंस पहुंच गए जबकि चांदी के रेट 23.73 डाॅलर प्रति औंस पर स्थिर रहे।

Related Articles

Back to top button