उत्तराखंड

UK में कोरोना के 704 आए नए मामले, जबकि 14 मरीजों की हुई मौत

उत्तराखंड में बढ़ता रिकवरी रेट जरूर सकून दे रहा है, पर जिस तरह रोजाना मरीज मिल रहे हैं, वह चिंता का सबब बना हुआ है। शुक्रवार को भी प्रदेश में कोरोना के 704 नए मामले आए हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हुई है। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 716 पहुंच गई है। प्रदेश में 54063 लोग संक्रमित हो चुके हैं। जिनमें 45774 ठीक हो गए हैं। वर्तमान में 7289 एक्टिव केस हैं, जबकि 284 मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, सरकारी व निजी लैब से 14381 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, इनमें 13677 मामलों में रिपोर्ट निगेटिव आई है। चिंता की कारण ये है कि सभी 13 जनपदों में मरीज मिले हैं। देहरादून में सबसे अधिक 242 लोग में कोरोना की पुष्टि हुई है। नैनीताल में 73, रुद्रप्रयाग में 70 और ऊधमसिंह नगर व पौड़ी में 66-66 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

85 फीसद हुई रिकवरी दर 

संक्रमितों की बढ़ती संख्या के बीच सुकून इस बात का है कि रिकवरी दर अब हर दिन बेहतर हो रही है। फिलहाल रिकवरी दर 85 फीसद पर पहुंच गई है। शुक्रवार को भी जितने मामले आए उसके डेढ़ गुना से ज्यादा स्वस्थ हुए हैं। प्रदेशभर से कुल 1239 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। जिनमें 581 देहरादून, 190 हरिद्वार, 149 पौड़ी, 116 उत्तरकाशी, 41 नैनीताल, 34 चंपावत, 34 ऊधमसिंह नगर, 32 टिहरी, 28 चमोली, 12 रुद्रप्रयाग, 10 अल्मोड़ा, 7 पिथौरागढ़ और 5 मरीज बागेश्वर से हैं।

Related Articles

Back to top button