LIVE TVMain Slideगुजरातदेश

गुजरात में दलित लड़की से छेड़खानी मना करने पर किया हमला

गुजरात के बनासकांठा के रैया गांव में एक दलित लड़की के साथ छेड़खानी की बात सामने आई है. इसके साथ ही उसके और उसके परिवार के सदस्य पर जानलेवा हमला भी किया गया है. फिलहाल लड़की और उसके परिवार के चार सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं.

वहीं दूसरी ओर जिन लोगों ने हमला किया था उसके परिवार के भी तीन लोग अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर लड़की और उसके परिवार के लोगों पर हमला करने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है.

बनासकांठा एसपी के मुताबिक ये पूरा मामला 28 सितंबर का है. जिसमें दोनों ही पक्षों के जरिए एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. सबसे पहले इस मामले में लड़के के परिजनों के जरिए मामला पुलिस में दर्ज करवाया गया है. जिसके मुताबिक लड़की जब अपने काम से जा रही थी, उसी वक्त दूसरे समुदाय के कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की. जिसके बाद लड़की घर आई और तुरंत अपने भाई और माता-पिता के साथ लड़कों के यहां झगड़ा करने पहुंच गई. उसी बीच लड़कों के परिवार वाले भी मौके पर पहुंच गए. जिस वजह से दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस घटना में घायल लड़की और उसका भाई फिलहाल अस्पताल में है.

वहीं इस मामले में दलित परिवार के खिलाफ भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है. दूसरे पक्ष के भी तीन सदस्य फिलहाल अस्पताल में हैं. उनके सिर में बुरी तरह चोट आई है. जानकारी के मुताबिक आपसी लड़ाई में दोनों ही पक्ष के लोग घायल हुए हैं.

बनासकांठा के एसपी तरुन दुग्गल का कहना है कि दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. जिसमें दलित परिवार के 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जिसमें छेड़खानी का शिकार हुई लड़की के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है. जबकि दूसरे पक्ष के 6 लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है जिसमें 3 लोगों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बनासकांठा की इस घटना को लेकर विधायक जिग्नेश मेवानी ने राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किए हैं. बता दें कि पुलिस ने दलित लड़की के साथ हुई छेड़खानी को लेकर आईपीसी की धारा 354 के तहत मामला दर्ज किया है. जबकि दलित परिवार पर तेज धार वाले हथियार से सिर पर वार करने का मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button