LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना की मार जारी संक्रमितों की संख्या पहुंची 70 लाख तक

भारत के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना मामले हर दिन अमेरिका और ब्राजील में आ रहे हैं और सबसे ज्यादा मौत भी यहीं हो रही है. पिछले 24 घंटे में अमेरिका में 60,558 नए मामले आए हैं जबकि 910 लोगों की मौत हुई है. वहीं ब्राजील में 27,651 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 658 लोगों ने दम तोड़ा है. दोनों देशों में पिछले चौबीस घंटे में 88 हजार मामले सामने आए हैं.

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में अबतक 78 लाख 94 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 50 लाख 64 हजार मरीज ठीक हो गए. जबकि दो लाख 18 हजार मरीजों की मौत हो गई. दुनिया में कोरोना वायरस से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच गई है. यहां एक लाख 49 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है. अमेरिका और ब्राजील में दुनिया के 36% कोरोना मामले हैं. हालांकि इन दोनों देशों में कोरोना वायरस के नए मामलों की रफ्तार भारत से काफी कम है.

Number of corona infected in Peru crosses 1 point 70 lakh 4634 killed -  पेरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार, 4634 की मौत

अमेरिका में अबतक 50.64 लाख लोग ठीक भी हुए हैं. यहां अभी 26 लाख 11 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. भारत में रिकवरी रेट 85 फीसदी हैं. यहां कुल 70 लाख संक्रमितों में से 60 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. भारत में 8 लाख 84 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं ब्राजील में एक्टिव केस 4 लाख 73 हजार हो गए और रिकवर हुए लोगों की संख्या करीब 44 लाख है.

America India Brazil Corona Latest Updates New Cases Death Toll on 10 October 2020

कोरोना का संक्रमण भले ही तेजी से फैल रहा है, लेकिन अब यह उतना घातक नहीं है. दुनियाभर में दहशत फैलाने वाला कोरोना वायरस जल्द ही खत्म हो जाएगा. कई देशों के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि यह वायरस तेजी से कमजोर हो रहा है. महामारी की शुरुआत में इसका संक्रमण जितना घातक था, अब वह वैसा नहीं है.

Related Articles

Back to top button