बगैर अनुमति दक्षिण चीन सागर के आइलैंड में घुसा अमेरिकी डेस्ट्रॉयर:-
अमेरिकी मिसाइल डेस्ट्रॉयर (Missile Destroyer) जॉन एस मैक्केन (John S McCain) के पीछे चीन (China) ने अपने जहाजों और विमानों को छोड़ दिया है क्योंकि यह दक्षिण चीन सागर में चीन अधिकृत आइलैंड के करीब से गुजरा है। पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने अमेरिकी वॉरशिप पर चीन के अधिकार क्षेत्र वाले पानी से गुजरने का आरोप लगाया। यह इलाका पार्सेल आइलैंड के करीब कहा है जिसे चीन क्शीशा ( Xisha) कहता है। PLA प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिकी डेस्ट्रॉयर बगैर अनुमति दक्षिण चीन सागर के क्सीशा आइलैंड्स में घुसा जो काफी खतरनाक और भड़काने वाली गतिविधि है।
चीन की नौसेना ( Chinese navy ) अमेरिका के नैविगेशन से अवगत है और इसकी मॉनिटरिंग के लिए इसने अपनी नौसेना और वायुसेना को तैनात कर दिया है। PLA के सदर्न थियेटर के प्रवक्ता व कमांड सीनियर कर्नल झांग नांदोंग (Senior Colonel Zhang Nandong) ने यह जानकारी दी। झांग ने कहा, ‘ चीन की सरकार से बगैर अनुमति के ही मिसाइल डेस्ट्रॉयर USS John S. McCain चीन के जलक्षेत्र में घुस गया और हम आग्रह करते हैं कि अमेरिका जल्द से जल्द इस भड़काऊ गतिविधि पर रोक लगाए और अपनी सैन्य कार्रवाई को बंद करे।’ चीन की क्षेत्रीय अखंडता की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि दक्षिण चीन सागर पर चीन के अधिकार को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है।
दक्षिण चीन सागर पर पूरी तरह अपने कब्जे की फिराक में जुटे चीन पर महामारी कोविड-19 के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले कुछ दिनों से आक्रामक रुख अपना लिया है और पिछले कुछ महीनों से लगातार चेतावनी भी दे रहे हैं। इस क्रम में अमेरिकी नौसेनाा ने दो सबसे ताकतवर वॉरशिप यूएसएस रोनाल्ड रीगन और यूएसएस निमित्ज को इस क्षेत्र में तैनात कर दिया। इसके अलावा इनपर मौजूद फाइटर जेट ने शंघाई से 75 किलोमीटर दूर तक उड़ान भरी। चीनी सेना के हर मूवमेंट को रिकॉर्ड किया गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि चीन महामारी का फायदा उठा रहा है लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।