Main Slideदेशबड़ी खबर
कोरबा कलेक्टर के घर सुरक्षाकर्मी की बंदूक के नीचे बैठा था सांप, देखकर उड़े सबके होश:-
कलेक्टर निवास में तैनात सुरक्षा कर्मी के होश उस वक्त उड़ गए जब उसकी बंदूक के पास एक सांप बैठा मिला। घटना बीती रात करीब 11 बजे की है। यहां बारी-बारी अपनी पाली में ड्यूटी करने वाले गार्ड के लिए एक कक्ष है। समय-समय पर वे यहां आकर विश्राम करते हैं। रात की ड्यूटी कर रहा गार्ड जब कक्ष में आया और बिस्तर में बंदूक रख हाथ मुंह धोने चला गया।
वापस आकर जब उसने अपनी बंदूक उठाने गया तो उसके नीचे ही एक कोबरा बैठा मिला। स्थानीय तौर पर गेहूंवा डोमी कहे जाने वाला यह सांप काफी जहरीला होता है। इसके बाद स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख व सर्प मित्र जितेंद्र सारथी को सूचित किया गया और उन्होंने आकर सांप को रेस्क्यू किया। तब जाकर निवास के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बाद में सांप को आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया गया।