Main Slideउत्तर प्रदेशदेशबड़ी खबर

छुट्टी के दिन भी जमा कर सकेंगे हाउस टैक्स:-

छुट्टी के दिन भी जमा कर सकेंगे हाउस टैक्स:-

हाउस टैक्स कलेक्शन बढ़ाने को लेकर नगर निगम अब संडे को भी टैक्स जमा करेगा। 31 अक्टूबर तक करंट फाइनेंशियल ईयर में 10 परसेंट की छूट दी गई है। इस स्कीम का लाभ लोग ज्यादा से ज्यादा उठा सकें, इसके लिए संडे या अन्य हॉलीडे में लोग हाउस टैक्स जमा कर सकेंगे। नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी के मुताबिक 31 अक्टूबर तक हॉलीडे के दिन भी जोनल ऑफिसेस और हाउस टैक्स कैंप रोज की तरह ही ख्ाुलेंगे।

प्रॉपर्टी टैक्स/ संपत्ति कर क्या है? Propert Tax in Hindi - Arthgyani

हॉलीडे होने की वजह से सैटरडे को नामांकन से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं हो सका। संडे को भी नामांकन कक्ष बंद रहेगा। मंडे सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक पूर्व की भांति नामांकन कार्य होंगे। बता दें कि फ्राइडे को घाटमपुर उपचुनाव के लिए नामांकन प्रॉसेस शुरू होने के पहले दिन 14 नॉमिनेशन फॉर्म बिके थे। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक सेकेंड सैटरडे और सैटरडे को नामांकन कार्य बंद रहेंगे।

छेड़छाड़ का आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

हरबंशमोहाल पुलिस ने केनाल रोड निवासी हिस्ट्रीशीटर व छेड़छाड़ के आरोपित ¨पकू सैनी उर्फ सुरेश को शुक्रवार रात मुरे कंपनी पुल के पास गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा ने बताया कि ¨पकू के खिलाफ विभिन्न थानों में हत्या, हत्या का प्रयास, गैंगस्टर एक्ट आदि के 18 मुकदमे दर्ज हैं। कुछ समय पहले उसने घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़ व मारपीट की थी।

फायर ब्रिगेड की टक्कर से सिपाही घायल

वीआइपी रोड पर ग्रीन पार्क चौराहे के पास तेज रफ्तार दमकल गाड़ी ने बाइक सवार सिपाही को टक्कर मार दी। अगला पहिया सिपाही के सिर पर चढ़ गया। हालांकि हेलमेट लगाए होने से सिपाही की जान बच गई। सीओ बाबूपुरवा आलोक सिंह का ड्राइवर विशाल कुमार पुलिस लाइन स्थित आवास से शनिवार सुबह ड्यूटी पर सीओ के आवास जा रहा था। ग्रीन पार्क चौराहे के पास सामने से आ रही फजलगंज फायर स्टेशन की तेज रफ्तार दमकल गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी।

Related Articles

Back to top button