मोतिहारी में पति-पत्नी ने खेल दिया खेल, नन बैंकिंग कंपनी के नाम पर तीन करोड़ लेकर फरार:-
शहर के रिहायशी इलाके राजा बाजार गोपालपुर मुहल्ले में एक नन बैंकिंग संचलक 53 खाता धारकों के लगभग तीन करोड़ रुपया लेकर फरार हो गया।उक्त नन बैंकिंग पति ,पत्नी व पुत्र मिलकर चलाते थे ।भारत फाइनेंशियल इन ब्लूजन लिमिटेड माइक्रोथीम नामक नन बैंकिंग खोकर ग्राहको को रुपया दोगुना करने का लालच देकर खाता खोला गया था ।खाता धारक के बयान पर नगर थाना में संचलक पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया ।
मिली जनकारी के अनुसार राजा बाजार में अंजू देवी पति नवीन सिंह के साथ मिलकर एक नन बैंकिंग खोला था ।जिसमे बैंक के सभी कर्मी परिवार के सदस्य थे ।शहर से लेकर गांव तक स्वयं सहायता समूह के नाम पर कम समय मे पैसा दोगुना करने का लालच देकर महिलाओं का खाता खोल पैसा जमा कराया गया ।अभी तक 53 खाता का साक्ष्य मिला है जिसमे प्रति खाता 50 से 80 हज़ार रूपया जमा है ।बैंक में ताला लटका देख खाता धारकों के होश उड़ गए ।
खाता धारी शिवरती देवी के आवेदन पर नगर थाना में नन बैंकिंग संचलक सहित कर केस दर्ज किया गया ।वही पुलिस ने करवाई करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया गया ।वही संचालिका व उसका पति सहित कर्मी फरार बताए जा रहे है।