Main Slideदेशबड़ी खबर

फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, कहा- चीन की मदद से अनुच्छेद 370 की बहाली की उम्मीद:-

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि चीन के समर्थन से जम्मू-कश्मीर में फिर से अनुच्छेद 370 को लागू किया जाएगा. फारूक अब्दुल्ला कहते रहे हैं कि अनुच्छेद 370 और अनुच्छेद 35 ए को दोबारा लागू करवाने और जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलवाने के लिए वो प्रतिबद्ध हैं|

संसद के मानसून सत्र के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में पांच अगस्त 2019 से पहले की स्थिति बहाल करने की मांग की थी. फारूक अब्दुल्ला का कहना था कि कश्मीर में जो हालात हैं, उस पर बोलेने के लिए हमने संसद भवन में समय मांगा. लेकिन हमको समय नहीं दिया गया है. देश की जनता को पता चले कि वास्तव में लोग कैसे रह रहे हैं और वहां की स्थिति क्या है? क्या वह बाकी मुल्क के साथ आगे बढ़े हैं या पीछे गए हैं|

फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान: हम 10 मारेंगे तो वो 12 मारेंगे - we will  hit 10 they will kill 12 says farooq abdullah

संसद सत्र के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि कश्मीर में अब भी हालात सुधरे नहीं है. बाकी देश में इंटरनेट 4जी इस्तेमाल कर रहे हैं, 5जी आने वाला है. लेकिन वहां पर अब भी 2जी से लोग काम चला रहे हैं. ऐसे कैसे नौजवान आगे बढ़ेगा. वहां के हालात के बारे में देश को बताना चाहते हैं. दूसरे लोगों को जो सुविधा मिल रही है वह हमारे यहां क्यों नहीं दे रहे. हम कैसे आगे बढ़ेंगे. जमाना बदल गया है|

जवानों की शहादत पर फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान, गोलियां दोनों तरफ से  चलती हैं | India Pakistan moving towards war like situation says Farooq  Abdullah

Related Articles

Back to top button