उग्र हुआ मराठा आंदोलन फुंके 100 वाहन
मुंबई : महाराष्ट्र फिर से मराठा आरक्षण की मांग को लेकर सुलग उठा है. पुणे में आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन ने हिंसक स्वरुप ले लिया है. जिसके कारण सोमवार को महाराष्ट्र में बहुत सी जगह सड़क जाम, पुलिस पर हमले, बंद जैसी घटनाएं घटी. इसी बीच आंदोलन के चलते एक युवक ने ट्रेन के नीचे कूदकर अपनी जान दे दी.
पुणे के चाकन के बड़े झेत्र , कोल्हापुर, नंदूरबार, उस्मानाबाद, सोलापुर, और औरंगाबाद में कई जगह आग लगाने की घटना सामने आई है. आंदोलन में लोगों ने हिंसक रूप लेते हुए 100 से अधिक वाहनों को आग के हवाले कर दिया. साथ ही आंदोलन कारियों ने कल से मुंबई में जेल भरो आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
यहाँ पर पैदल व मोटरसाइकिल पर नारेबाजी के साथ जुलूस भी निकाले गए. यहाँ के कई इलाकों व आसपास के झेत्र में पैदल व मोटरसाइकिल पर नारेबाजी के साथ जुलूस निकाले गए. कई पुलिस थाना इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है. पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले इन पर छोड़े. इस दौरान सारे राजनीतिक दलों ने मराठा नेताओं से शांति व संयम रखने की अपील की है.