LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशबिहार

मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बिहार चुनाव में भी दिखाएंगे दम करेंगे प्रचार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रचारकों में से एक होंगे. सूत्रों के मुताबिक बिहार चुनाव के लिए बनाए गए स्टार प्रचारकों की सूची में योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल किया गया है.

योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री होने के अलावा गोरखपुर के गोरक्ष पीठ के महंत भी हैं. बिहार में ऐसे लोगों की संख्या बहुत अधिक है जिनकी इस मठ में आस्था है. बिहार से हजारों-लाखों की संख्या में लोग मकर सक्रांति पर आयोजित उत्सव में शामिल होने के लिए गोरक्ष पीठ आते हैं.

लिहाजा, इसके साथ उनका गुरु और शिष्य का रिश्ता है. इसलिए माना जा रहा है कि बिहार में योगी का अच्छा खासा प्रभाव है. इसके अलावा पिछले कुछ सालों में अपनी भाषण शैली के चलते अलग-अलग राज्यों में हुए चुनावों में योगी आदित्यनाथ बीजेपी को वोट दिलाने वाले नेता के रूप में उभरे हैं.

यही कारण है कि बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को कर्नाटक, त्रिपुरा और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव प्रचार में उतारा. वह स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतरे. अब बिहार के चुनाव में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों के कार्यक्रम किए जा रहे हैं.

फिलहाल बता दें कि कोरोना संकट के बीच हो रहे बिहार चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन जारी की है. इसके मुताबिक बिहार के चुनावी अभियान में राष्ट्रीय, क्षेत्रीय, राज्य स्तरीय पार्टियों के स्टार प्रचारक की संख्या 30 से ज्यादा नहीं हो सकती. पार्टियों को प्रचार से 48 घंटे पहले आयोग को अपने स्टार प्रचारकों की सूची देनी होगी. राष्ट्रीय पार्टियों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 40 होती है जिसे यहां घटाकर 30 कर दी गई है.

Related Articles

Back to top button