प्रदेशमध्य प्रदेश
देवास के पास एंबुलेंस और कंटेनर की टक्कर, 9 घायल
इसमें 8 नन और एक ड्राइवर सवार था, सभी हादसे में घायल हो गए।
रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। सभी घायल नन मदर टेरेसा ट्रस्ट से जुड़ी हैं। इनके नाम लतिता, राराग्रेस, अगाता पोल, मरिया सलिनी, रेजिनाल, थीयोलीन्डा, जोस मेरी और मेरी है, घायल ड्राइवर का नाम आबिद है, जो भोपाल का ही रहने वाला है।