LIVE TVMain Slideदेशबिहारस्वास्थ्य

बिहार बड़ी खबर : स्वास्थ्य विभाग के हेड क्लर्क को रिश्वत लेते किया गया गिरफ्तार

बिहार में पश्चिम चंपारण में सिविल सर्जन कार्यालय के हेड क्लर्क द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. निगरानी टीम ने हेड क्लर्क को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. निगरानी ने ये कार्रवाई स्वास्थ्य विभाग में आउटसोर्सिंग के तहत काम करने वाले समीर सान्याल की शिकायत पर किया है.

दरअसल समीर सान्याल लोक सेवा संस्थान नाम से एनजीओ चलाता है. जो अस्पताल में साफ-सफाई का काम देखती है. समीर सान्याल की संस्था आउटसोर्सिंग के तहत साफ-सफाई का काम देखती है. उसी पैसे के आवंटन के बदले क्लर्क उससे लगातार रिश्वत की मांग कर रहा था.

सिविल सर्जन का हेड क्लर्क घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार.. जानिए पूरा मामला |  Nalanda Live

निगरानी ने बताया कि समीर सान्याल को आवंटन में कुल 32 लाख रुपए मिलने थे. जिसमें कार्यालय का हेड क्लर्क पैसे के आवंटन के बदले अपने हिस्से की रकम मांग रहा था. जिसकी शिकायत संवेदक समीर सान्याल ने मुजफ्फरपुर स्थित निगरानी कार्यालय में किया था.

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया सिविल सर्जन ऑफिस का क्लर्क, विजिलेंस ने किया  गिरफ्तार vigilance team arrested clerk of health department red handed at  betiya bramk | west-champaran ...

निगरानी विभाग की टीम ने सिविल सर्जन कार्यालय में छापेमारी किया. जिसमें क्लर्क को पचास हजार रुपए रंगे हाथ रिश्वत लेते निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार क्लर्क का मेडिकल चेकअप कराने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button