लखनऊ में सज गई सामानो की दुकान इस बार दिखेगी स्वदेशी माल की बहार
लखनऊ के दीपावली बाजारों में इस बार स्वदेशी आइटमों की बहार है। रंग-बिरंगी मटका झालर, पतंग झालर, कैंडल से लेकर स्वदेशी स्टाइलिश लैंप तक लोगों को लुभा रहा है। इस बार बाजारों में करीब 70 फीसदी स्वदेशी आइटमों का कब्जा है। महज 30 फीसदी विदेशी आइटम बाजारों में नजर आ रहे हैं। इनमें भी 20 फीसदी चीनी और 10 फीसदी थाईलैंड का पुराना स्टॉक बताया जा रहा है।
हर साल कारोबारी जहां विदेशी माल की डिमांड करते थे, वहीं इस बार अहमदाबाद और दिल्ली से स्वदेशी माल मंगवाने में रुचि ले रहे हैं। दिल्ली में जिन बड़े स्टॉकिस्ट के पास चीनी माल की भरमार है, वह उसको जापानी का बताकर बेच रहे है। यानी झालर, कैंडल और लैंप की पैकिंग पर जापानी कंपनियों का ठप्पा लगाकर बाजार में उतारा है।
इस बार चीनी और स्वदेशी जो आइटम अब तक बाजार में आए उनमें कुछ झालर को छोड़ कर अन्य की कीमतों में भी बहुत ज्यादा अंतर नहीं है। कोरोना संक्रमण और एलएसी पर उपजे विवाद के बाद राजधानी के लोग भी सबसे ज्यादा स्वदेशी की डिमांड कर रहे हैं।
नाका कारोबारी नीलेश अग्रवाल टाटा ने बताया कि दीपावली बाजार में 10 फीसदी थाईलैंड के आइटम कारोबारियों ने उतारे हैं। थाईलैंड की झूमर, लोट्स कैंडल, कैंडल लैंप, मंदिर कैंडल खूब आकर्षित कर रहे हैं। इन आइटम की कीमत रिटेल में 95 रुपये से 650 रुपये तक है।
दीपावली पर बिकने वाली चीनी गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों का इस साल साम्राज्य खत्म हो गया। गुजरात, दिल्ली और मेरठ में इस बार स्वदेशी इंडियन गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों को खूब तैयार किया गया है, लेकिन ये चीनी मूर्तियों के सापेक्ष चार गुनी तक महंगी है। अमीनाबाद के न्यू प्रताप मार्केट के कारोबारी अनुज अग्रवाल ने बताया कि इस बार लोग इंडियन गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों की पूजा करेंगे। इसकी वजह चीनी गणेश-लक्ष्मी मूर्तियों का अभाव है। पर, ग्राहकों को अधिक पैसा खर्च करना पड़ेगा। जो चीनी गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति 100 से 500 रुपये में मिलती थी, उसके सापेक्ष इंडियन गणेश-लक्ष्मी की मूर्तियाें की कीमत 100 रुपये से 2000 रुपये तक है।
जिन दुकानों पर चीनी आइटम सज गए हैं वह सब पुराने स्टॉक के है। डालीगंज के खुदरा कारोबारी अतुल कुमार जैन ने बताया कि चीन में जो भी माल तैयार हुआ उसके कंटेनर इंडिया नहीं आ सके। सिर्फ वही कंटेनर इंडिया पहुंचे जो इंपोर्ट पर पाबंदी लगने से पहले चीन से चल चुके थे। बड़े स्टॉकिस्ट के गोदाम में जो स्टॉक हैं, वही राजधानी के बाजार में भेजे गए हैं।
थाईलैंड के सामान
लोटस कैंडल 95 से 105
कैंडल लैंप 600 से 650
ग्रेप्स लाइट 500 से 550
झालर लाइट 95 से 1000
बॉल लाइट्स 500 से 550
चीनी आइटम
दीपक तीन तल 100
दीपक चार तल 120
दीपक पांच तल 150
सर्किट झालर 95
डिजाइनर बल्ब 100
पाइप झालर 500
रनिंग झालर 550
स्वदेशी सामान
मटका झालर 150-160
डमरू झालर 150-160
पतंग झालर 150-160
शो पीस 100-2000
लैंप 100-500
झालर 35 मीटर 200
रंगीन बल्ब 70