LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

देश में कोरोना के मरीजों में एक बार फिर इजाफा संख्या हुई 50 हजार से ज्यादा

भारत में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में गिरावट के बाद एक बार फिर नए मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा बढ़ी है. पिछले 24 घंटे में 54,044 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 717 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. बीते दिन 61,775 मरीज ठीक भी हुए हैं. इससे पहले तीन महीने बाद पहली बार देश में 50 हजार से कम कोरोना केस दर्ज किए गए थे और मौत की संख्या में भी कमी देखी गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 76 लाख 51 हजार तक पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 15 हजार 914 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं रिकवरी मामलों की संख्या 67 लाख 95 हजार तक पहुंच गई है और एक्टिव केस की संख्या घटकर 7 लाख 40 हजार पर आ गई है.

भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना वायरस, मरीजों की संख्या 50 के पार -  coronavirus suspect covid19 positive cases in india live updates - AajTak

 

संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में रिकवर हुए लोगों की संख्या आठ गुना ज्यादा है. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना वायरस के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत सबसे ज्यादा है. ICMR के मुताबिक, 20 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 9 करोड़ 72 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट पांच फीसदी से कम है.

Corona cases in country cross one lakh 44 thousand, 4,147 deaths,  Maharashtra-Gujarat highest number of cases : Outlook Hindi

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.51% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी 10 फीसदी से कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 89 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button