माधुरी दीक्षित की ‘याराना’ को 25 साल हुए पूरे, तस्वीरें साझा कर ऋषि कपूर और सरोज खान को किया याद
बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस काजोल की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ को 20 अक्टूबर को 25 साल पूरे हो गए हैं. भारत से लेकर इंग्लैंड तक इसका जश्न मनाया गया. ठीक इसी दिन आज से 25 साल पहले माधुरी दीक्षित और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की फिल्म ‘याराना’ भी रिलीज हुई थी. इस फिल्म के भी 25 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने इससे जुड़ी यादें और तस्वीरें शेयर की हैं.
माधुरी दीक्षित ने चार तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें से दो तस्वीरें अकेले उनकी हैं. एक तस्वीर में वह ऋषि कपूर के साथ दिखाई दे रही हैं, जबकि एक अन्य तस्वीर में वह कोरियाग्राफर सरोज खान के साथ डांस प्रैक्टिस करती हुईं दिख रही हैं. इस तस्वीर को शेयर करते हुए माधुरी ने अपने यादगार पलों को याद किया है.
किया ऋषि कपूर और सरोज खान को याद
तस्वीर शेयर करते हुए माधुरी दीक्षित ने लिखा,”ऋषि जी के साथ का काम करना और ‘मेरे पिया घर आया’ सॉन्ग के स्टेप्स सरोज जी से सीखना मेरे लिए एक सुखद यादगार…. आज याराना के 25 साल पूरे हो गए हैं. उन दोनों को याद कर रही हूं. यह उनको और पूरी टीम को समर्पित है.” इसके साथ ही उन्होंने हाथ जोड़ने वाला और स्माइली इमोजी भी शेयर किया है.
यहां देखिए माधुरी दीक्षित का इंस्टाग्राम पोस्ट-
https://www.instagram.com/p/CGkliEUog_J/?utm_source=ig_embed
राज बब्बर ने निभाया था विलेन का किरदार
बता दें कि माधुरी दीक्षित और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘यराना’ 20 अक्टूबर 1995 को रिलीज हुई थी. इसमें एक्टर राज बब्बर ने विलेन का किरदार निभाया था. फिल्म की कहानी काफी इंटरेस्टिंग थी. यह अमेरिकन फिल्म की स्लिपिंग विद द एनेमी की रीमेक थी. इस फिल्म को डेविड धवन ने डायरेक्ट किया था. यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में कादर खान और शक्ति कपूर भी अहम किरदार में थे.