गुजरातप्रदेश

गुजरात में मिले 1,126 नए कोरोना संक्रमित, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 14 हजार के पार

गुजरात में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,126 नए मामले सामने आये हैं और आठ संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी है। 1,128 मरीजों का कोविड टेस्‍ट नेगेटिव आने पर उन्‍हें अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार राज्‍य में कुल सक्रिय मरीजों की संख्‍या 14,267 बतायी गयी है और अब तक 3,654 मरीजों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

गुजरात में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 996 नए मरीज सामने आये थे और 8 संक्रमितों की मौत दर्ज की गयी थी। 1,147 मरीज स्‍वस्‍थ पाये गये थे जिन्‍हें इलाज के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्‍य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,60,722 तक पहुंच गया था जिनमें से कुल 1,42,799 मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके थे जबकि 3,646 की मौत दर्ज की गयी थी। राज्‍य में सोमवार तक कुल 14,277 मरीज सक्रिय थे जिनका अस्‍पतालों में इलाज चल रहा है।

रविवार को गुजरात में कोरोना संक्रमण के 1,091 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी और इस महामारी के कारण 9 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई थी। 1,279 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेज दिया गया था। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अनुसार रविवार तक राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 1,59,726 तक पहुंच गयी थी। कुल 1,41,652 मरीज स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर जा चुके थे जबकि 14,436 मरीज सक्रिय थे जिनका कोविड अस्‍पतालों में इलाज हो रहा है। राज्‍य में रविवार तक मौत का आंकड़ा 3,638 तक पहुंच चुका था।

Related Articles

Back to top button