LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

पश्चिम बंगाल की दुर्गा पूजा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुए शामिल शंख बजाकर हुआ स्वागत

पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा सबसे बड़ा उत्सव है. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आयोजित होने वाले दूर्गा पूजा समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए. समारोह में मौजूद लोगों ने पीएम मोदी का शंख बजाकर स्वागत किया.

बंगाल की जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा पश्चिम बंगाल के मेरे भाइयों और बहनों आज भक्ति की शक्ति ऐसी है, जैसे लग रहा है कि मैं दिल्ली में नहीं लेकिन आज मैं बंगाल में आप सभी के बीच उपस्थित हूं. जब आस्था अपरम्पार हो, मां दुर्गा का आशीर्वाद हो, तो स्थान, स्थिति, परिस्थिति, से आगे बढ़कर पूरा देश ही बंगालमय हो जाता है

PM Modi Join Durga Puja Celebrations in Kolkata West Bengal

उन्होंने आगे कहा दुर्गा पूजा का पर्व भारत की एकता और पूर्णता का पर्व भी है. बंगाल की दुर्गा पूजा भारत की इस पूर्णता को एक नई चमक देती है, नए रंग देती है, नया श्रृंगार देती है. ये बंगाल की जागृत चेतना का, बंगाल की आध्यात्मिकता का, बंगाल की ऐतिहासिकता का प्रभाव है.

Related Articles

Back to top button