दिल्ली की हवा हुई बहुत खराब रोहिणी में एक्यूआई का स्तर हुआ 391
दिल्ली-एनसीआर में हवा की गुणवत्ता लगातार बद से बदतर होती जा रही है. यहां कई इलाके ऐसे हैं, जहां हवा ज्यादा खराब होने के कारण लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हो रही है. दिल्ली में शुक्रवार की सुबह प्रदूषण का स्तर ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गया और आगामी दो दिनों में इसके और खराब होने की संभावना है. हालांकि, एनसीआर के बाकी 10 शहरों की हालत भी बेहद खराब है.
दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक इस सीजन के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है, जो कि शुक्रवार को रोहिणी इलाके में 391 रिकॉर्ड किया गया. क्योंकि ये एक्यूआई 301 और 400 के बीच है इसलिए हवा की गुणवत्ता को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में पाया गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अनुमान जताया है कि पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 10 और पीएम 2.5 में बढ़ोतरी के साथ वायु गुणवत्ता और खराब होगी.
दिल्ली प्रदूषण कंट्रोल कमेटी द्वारा शुक्रवार की सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के रोहिणी में एक्यूआई का स्तर 391 पाया गया, वहीं द्वारका में 390, आनंद विहार में 387 और आरके पुरम में 333 रहा. बता दें कि 0 और 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ और 401 और 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.
बागपत – 305
गाजियाबाद – 272
ग्रेटर नोएडा – 277
मेरठ – 271
मुजफ्फरनगर – 283
बल्लभगढ़ – 261
फरीदाबाद – 273
जिंद – 272
पानीपत – 272
गुरुग्राम- 242
भिवाड़ी- 300