LIVE TVMain Slideदेशस्वास्थ्य

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटे में आये देश में लगभग 53 हजार नए मामले

भारत में हर दिन कोरोना संक्रमण के जितने मामले सामने आ रहे हैं, उससे करीब 25-30 फीसदी ज्यादा संक्रमित मरीज ठीक भी हो रहे हैं. देश में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 70 लाख के पार पहुंच गई है. एक्टिव केस भी सात लाख से कम हैं. हालांकि देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 78 लाख 14 हजार हो गई है. इनमें से एक लाख 17 हजार 956 मरीजों की मौत हो चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 53,370 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए और 650 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है. बीते दिन 67,549 मरीज ठीक भी हुए हैं देश के 22 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से कम एक्टिव केस हैं.

Coronavirus In World Live Update Covid 19 Cases In Italy Iran China Wuhan  Us France Pakistan Spain Germany Uk Norway South Korea - Corona World Live:  दुनियाभर में साढ़े तीन लाख से

केवल केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 से ज्यादा एक्टिव मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का दूसरा सबसे प्रभावित देश है. मौत के मामले में अमेरिका और ब्राजील के बाद भारत का नंबर है.

कोरोना: 24 घंटे में सबसे अधिक 7,965 मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 1  लाख 68 हज़ार पार - Corona virus record cases reported in hours number of  infected crosses lakh thousand -

ICMR के मुताबिक, 23 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 13 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12.69 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. कोरोना वायरस का कुल पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है. कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है.

India Coronavirus Cases and Death Updates 24 October-2020

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.50% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी 9 फीसदी से कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 90 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button