LIVE TVMain Slideखबर 50देश

टीएमसी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ एक मुहिम की शुरू

पश्चिम बंगाल में साल 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाला है. प्रदेश में राजनीतिक घमासान पहले ही शुरू हो चुका है. लेकिन इस बार टीएमसी ने सोशल मीडिया पर बीजेपी के खिलाफ एक मुहिम शुरू की है. जिसका नाम दिया है- ‘मार्क योर सेल्फ सेफ फ्रॉम बीजेपी’. यानी कि लोग मार्क कर बताइए आप बीजेपी से सुरक्षित हैं.

आम तौर पर किसी भी आपदा की स्थिति में फेसबुक पर इस तरह का कैंपेन चलाया जाता है, जिसमें परिजन या दोस्त खुद को मार्क करते हुए बताते हैं कि वो सेफ हैं, सुरक्षित हैं. इस बार ऐसे कैंपेन का सहारा राजनीतिक नजरिए से लिया गया है.

टीएमसी का कहना है कि इस कैंपेन के जरिए वो प्रदेश के लोगों को भगवा पार्टी द्वारा देश में किए जा रहे गलत कार्यों के खिलाफ एकजुट करने का प्रयास कर रही है. पार्टी ने पहले ही savebengalfrombjp.com वेबसाइट लॉन्च कर रखी है, जिसमें अब तक 1,11,000 लोग खुद को मार्क कर चुके हैं. वेबसाइट पर प्रत्येक घंटे लोगों की संख्या में इजाफा हो रहा है. यहां तक कि इस कैंपेन के लिए फेसबुक पेज भी बनाया गया है जिसपर अब तक 80,000 सदस्य खुद को रजिस्टर्ड करा चुके हैं.

फेसबुक पेज पर लिखा गया है- बंगाल के मैदान पर खड़े होकर धर्म बांटने की कोशिश कर रही है बीजेपी. नफरत और भेदभाव का जहर फैलाने और दूसरों को सुरक्षित रखने की इस साजिश से सावधान रहें.

https://www.savebengalfrombjp.com/en पर जाकर खुद को बीजेपी से बचाएं. टीएमसी ने ट्विटर पेज पर “Banglar Gorbo Mamata” नाम से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें कहा गया है कि बीजेपी बांटने वाली राजनीति का प्रचार कर बंगाल का सामाजिक ताना-बाना खराब कर रही है. बीजेपी अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हिंसा और महिलाओं पर अत्याचार को बढ़ावा देने में विश्वास करती है.

जाहिर है प्रदेश में विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए राजनीति पहले से गरमाई हुई है. सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी और बीजेपी के बीच जबरदस्त तकरार देखने को मिल रही है. दोनों राजनीतिक दल सभी मुद्दों को लेकर लगातार एक दूसरे पर हमला कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button