LIVE TVMain Slideदेशधर्म/अध्यात्म

नवरात्री का अंतिम दिन माँ सिद्धिदात्री को समर्पित

आज नवरात्री का अंतिम दिन है और ये दिन माँ सिद्धिदात्री को समर्पित है देवी का यह रूप भक्तो को सभी प्रकार की सिद्धियां प्राप्त कराने वाला है मारकण्डे पुराण में आठ सिद्धियों का पुराण मिलता है जिनके नाम इस प्रकार है :- अणिमा , महिमा , गरिमा आदि है ब्रह्मत्र व्यवर्थ पुराण में दस सिद्धियों का उल्लेख है जिनके नाम कुछ इस प्रकार है –

सर्वकामस्याता , सर्वज्ञत्व , दूरश्रवण , परकायेप्रवेशन , वाकासिद्ध , कल्पवृक्षत्व , सृष्टि , संहारकारण सामर्थ्य , अमरत्व और सर्वन्यायकत्व है | इस प्रकार पुराणों में कुलमिलाकर 18 सिद्धियों का उल्लेख मिलता है माँ सिद्धिदात्री इन सभी सिद्धियों की स्वामिनी है और सभी सभी भक्तो को सिद्धियाँ प्रदान करती है देवी पुराण के अनुसार सिद्धिदात्री की कृपा से ही महादेव शिवजी को सभी सिद्धियों की प्राप्ति हुई थी और इनकी कृपा से ही शिवजी का आधा शरीर देवी का हुआ था जिस कारण शिवजी अर्धनारेश्वर के नाम से प्रसिद्ध हुए

धरती पर दैत्यों के अत्याचार से मानव की रक्षा करने और लोक के कल्याण हेतु माँ दुर्गा नवमी के दिन सिद्धिदात्री में प्रकट हुई थी माँ सिद्धिदात्री का रूप अत्यंत सौम्य और आकर्षण भरा है इनकी चार भुजाये है दाहिनी ओर की भुजा में चक्र और नीचे की भुजा में गदा है बायीं ओर भुजा में शंख तथा माँ कमल धारण करे हुए है उनके कन्ठ में दिव्या माला सुशोभित है देवी का यह रूप कमल पर विराजित है और इनकी सवारी सिंह है दुर्गा सप्तसती में अनेक स्थानों पर सिद्धिदात्री का उल्लेख मिलता है

एक कथा के अनुसार देवी ने स्वयं ही कहा है की मेरी अतिरिक्त दूसरी कोई नहीं है यह सब मेरी ही विभूतियाँ है इसके पश्चात सभी देवियाँ देवी सिद्धिदात्री के शरीर में प्रविष्ट हो गयी है तब देवताओ और दानवो के युद्ध के चलते देवी और शुम्भ राक्षस के मध्य भी भयंकर युद्ध हो गया शुम्भ को अपनी ओर आते देख देवी ने त्रिशूल से उसकी छाती पर तीव्र प्रहार किया और गिरा दिया इस प्रकार देवी ने शुम्भ का वध किया जिसके परिणाम स्वरुप समस्त संसार प्रसन्नचित हो उठा

Navratri 2019: मां सिद्धिदात्री को समर्पित नवरात्रि का अंतिम दिन, जानें  पूजा विधि और स्त्रोत पाठ - lifeberrys.com हिंदी

नदिया अपने मार्ग पर बहने लगी आइये अब जानते है माँ सिद्धिदात्री की पूजा कैसे होगी सिद्धिदात्री का ध्यान मध्यकपाल में किया जाता है भक्तो को सिद्धिदात्री की पूजा पूरी विधि विधान से अपने परिवार के कल्याण हेतु करनी चाहिए इनके वरदान से बुद्धि सिद्धि और बल सुख की प्राप्ति होती है और घर में प्रेम भाव का आगमन होता है प्रतिदिन की भाँति शुद्धता स्वछता और पवित्रता का ध्यान रखते हुए विधि के साथ कलश और देवी का पूजन करे

नवरात्री के अंतिम दिन माँ सिद्धिदात्री का पूजन किया जाता है उनकी उपासना से भक्तो की सभी इछाये पूर्ण हो जाती है इस दिन माँ को तिल अर्पित करने से विशेष फल मिलने की मान्यता है और माँ सिद्धिदात्री केतु गृह को नियंत्रित करती है इनकी पूजा करने से केतु गृह के बुरे प्रभाव से बचाव होता है और नवरात्र के नौवें दिन जामुनी या बैगनी रंग के वस्त्र धारण करने चाहिए और नवमी के दिन माता को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भी भोग लगाना चाहिए

Navratri 2020 : देवी सिद्धिदात्री को समर्पित है अंतिम दिन, इन विशेष मंत्रों  से करें मां को प्रसन्न - lifeberrys.com हिंदी
जैसे – हलवा , चना , पूड़ी , खीर और पुए आदि इससे माता प्रसन्न होकर हर सुख शान्ति प्रदान करती है

माँ सिद्धिदात्री को चम्पा का पुष्प समर्पित करना चाइये साथ ही माता को प्रसन्न करने के लिए – ॐ ऍंग रिंग क्लिंग सिद्धिदात्रीए नमः इस मन्त्र का जाप करना चाहिए इस तरह की पूजा करके आप माता जी को प्रसन्न कर सकते है तथा अपने जीवन में खुशहाल माहौल प्राप्त कर सकते है माता के इन नौ स्वरूपों की भक्त पूरी श्रद्धा भाव से पूजन करते है

Related Articles

Back to top button