उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कौशल विकास मिशन के ऑफिस में लगी आग
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के कार्यालय में भीषण आग लग गई. आग लगने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर विभाग को बुलाया. मौके पर दमकल की चार गाड़ियां आग को बुझा रही हैं. फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं राहत बचाव कार्य जारी है.
मामला अलीगंज इलाके का है. दरअसल दुर्गा नवमी के कारण उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन का कार्यालय रविवार को बंद था. दिन में ऑफिस के दूसरे मंजिल से अचनाक धुआं उठता देख कर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस जब तक मौके पर पहुंचती तब तक आग तेज हो गई थी. पुलिस ने सूचना फायर विभाग को दी. दमकल चार गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हैं.
हालांकि आग किस वजह से लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है. आशंका जताई जा रही है कि दशहरे की वजह ऑफिस बंद था इसलिए शार्टसर्किट आग की वजह हो सकती है. आग से फर्नीचर और फाइले जलने की बात कही जा रही है. मौके पर पुलिस बल समेत कौशल विकास मिशन के अधिकारी मौजूद है.