ड्राई स्किन और काले धब्बों की समस्या से है परेशान, तो इस फेस पैक का करे इस्तेमाल
कई बार हमारी त्वचा प्रॉब्लम्स हमें बेहद परेशान कर देती हैं. उनके लिए हम बेहद से प्रोडक्ट्स का उपयोग करते हैं, लेकिन फिर भी कोई लाभ नहीं मिल पता है. अगर हम अपने त्वचा को लेकर इतना खर्च कर सकते हैं उसे लेकर इतनी देखभाल कर सकते हैं तो थोड़े से नेचुरल प्रोडक्ट्स का उपयोग तो कर ही सकते हैं ना. चेहरे पैक्स बेहद प्रोडक्टिव होते हैं और वो हमारी त्वचा पर अधिक प्रभाव करते हैं. अगर कोई फेस पैक आपको सूट कर रहा है तो आप उसे हर रोज उपयोग करें. कॉस्मेटिक फेस पैक्स उपयोग करने से अच्छा हमेशा नेचुरल फेस पैक का इस्तेमाल करना चाहिए. आज हम जिस फेस पैक की चर्चा कर रहे हैं वो ग्लिसरीन और केले से तैयार होता है और इस फेस पैक का प्रभाव भी तुरंत होता है और आप इसे फौरन बनाकर भी रख सकते हैं. ये फेस पैक आपकी बहुत सारी परेशानी को दूर करने का काम करता है.
त्वचा की समस्यओं को दूर करने के लिए इस फेस पैक में केवल तीन इंग्रीडियंट्स की आवश्यकता होती हैं.
1. केला
2. ग्लिसरीन
3. टी-ट्री ऑयल
(आपको अगर टी-ट्री ऑयल नहीं पसंद है तो आप इसमें कुछ खास त्वचा एसेंस ऑयल डाल सकती हैं जो भी आप उपयोग करती हों. )
–इस फेस पैक को बनाने के लिए आप सर्वप्रथम आधा केला लें. इस बात का ध्यान रहे की इसका छिलका नहीं उतारना है. अब केले को छिलके के साथ ही पीस लें. इसके आलावा आप मैश भी कर सकती हैं, हालांकि अच्छा पेस्ट पीसने पर आएगा.
–इसके साथ ही इसमें १/२ स्पून ग्लीसरीन और चार बूंद टी-ट्री ऑयल डालें.
–अब आपका फेस पैक रेडी है.
बता दें की केले में विटामिन C और विटामिन E भरपूर तादाद में होता है और इसलिए ये आपकी त्वचा के लिए बेहद अच्छा है. वहीं, केले का छिलका भी कई सारे विटामिन से भरपूर होता है. साथ ही वो त्वचा में ग्लो लाने का कार्य भी करता है. इससे आपकी स्किन के दाग-धब्बे दूर होंगे. ग्लिसरीन आपके फेस को सॉफ्ट बनता है और टी ट्री ऑयल जिसमें एंटी बैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटी फंगस गुण भी होते हैं वो आपके फेस के दानों को समाप्त करने के कार्य करेगा. ये त्वचा के लिए बेहद किफायती है और आपके लिए ये केवल थोड़े ही वक्त में बेहद असर देने वाला फेस पैक बन जाएगा.