LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

सब्जियों के बढ़े दामो ने आम जनता को किया परेशान,प्रियंका गांधी वाड्रा ने BJP पर साधा निशाना

सब्जियों के बढ़े दाम ने आम लोगों की परेशानियों को बढ़ा दिया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आलू 60 रुपया प्रति किलो तो प्याज 80 रुपया प्रति किलो बिक रहा है. सब्जियों के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पूछा कि सरकार चुप क्यों है.

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट करके कहा पूरे यूपी में त्यौहारों के मौसम में महंगाई आम लोगों पर कहर बनकर टूट पड़ी है. सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. काम धंधे पहले से ठप्प पड़े हैं, लेकिन करोड़ों रुपए झूठे प्रचार में खर्च करने वाली भाजपा सरकार जनता की परेशानियों पर चुप है.

सब्जियों पर महंगाई की मार, जनता लाचार:

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. जो आलू कभी 10 रुपए किलो बिकता था, अब वह 60 रुपये किलो हो गया है. टमाटर 60 रुपए किलो बिक रहा है. प्याज भी 80 रुपये किलो पहुंच गया है. हरी सब्जियों की बात करें तो बैगन 40 रुपए, परवल 80 रुपए, मटर 140 रुपए, भिंडी 50 रुपए, गोभी 30/ प्रति पीस बिक रही है.

किसानों से खरीदकर ग्राहकों को सस्ते में सब्जियां बेच रही है बीजेपी-BJP is  selling vegetables to customers cheaply by buying from farmers - News Nation

इसके अलावा लहसुन 200 रुपए, तोरई 40 रुपए, शिमला मिर्च 120 रुपए, पालक 40 रुपए, करेला 60 रुपए, और अरबी 50 रुपए किलो बिक रही है. सब्जियों के दामों में अचानक आई उछाल के पीछे सप्लाई कम होने की वजह बताई जा रही है. दुकानदारों का कहना है कि सप्लाई कम होने से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button